बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन इन दिनों कंगना अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चा में है. कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है लेकिन कंगना की धाकड़ सुपर फ्लॉप साबित हुई है. हालांकि इससे पहले कंगना बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मे कर चुकी है तो आइये आज जानते है बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत की कुल नेटवर्थ और कमाई कितनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानी करीब 96 करोड़ रुपये है। कंगना मुख्य तौर पर अभिनय से मोटी कमाई करती हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, मॉडलिंग आदि से भी काफी कमाई करती हैं। वही कंगना सालाना करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर लेती हैं। कंगना बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में से एक है. कंगना अपनी एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. हालांकि उन्होंने फिल्म थलाइवी के लिए 24 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. कंगना एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती है.
कंगना रनौत जब सालों पहले मुंबई आयी थी तब उन्हें सड़कों पर रहना पड़ा था लेकिन आज कंगना के पास मुंबई में खुद का शानदार घर है। कंगना का मुंबई में आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 15.5 करोड़ रुपये है। इसके सिवा कंगना ने मुंबई के पाली हिल्स में तीन मंजिला बिल्डिंग भी खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। वही इस बिल्डिंग में कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बना रखा है। मुंबई के सिवा कंगना ने मनाली में भी 30 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है, जहां उन्होंने खुद का एक मैंशन है. इस मेंशन में ऑर्गेनिक फार्म, अस्तबल और कॉटेज भी बनाया गया है.
कंगना रनौत को गाड़ियों का बेहद शौक है. उन्होंने 21 साल की उम्र में खुद की पहली कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज खरीदी थी. वही उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलई क्लास एसयूवी है उनकी कार की कीमत लगभग 1.25 करोड़ तक है। वही हाल ही में कंगना ने 2.5 करोड़ की नई Mercedes गाड़ी भी खरीदी है.
कंगना ने फैसन, वादा रहा, वो लम्हें, नॉकआउट, तनु वेड्स मनु, रेडी, सिमरन जैसी अनेकों हिट फिल्मों में काम किया है. वही हाल ही में कंगना की फिल्म धाकड़ रिलीज हुई है जिससे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. वही जल्द ही कंगना फिल्म तेजस में नज़र आने वाली है।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…