Entertainment News

कंगना रनौत से हिना खान तक इन एक्ट्रेस ने उगले बॉलीवुड के गहरे राज़

बॉलीवुड की दुनिया दूर से देखने में बेहद हसीन और लुभावनी लगती हैं लेकिन बॉलीवुड के पीछे छिपा दलदल बहुत ही कम लोगों ने देखा है.  बॉलीवुड में काम करने वाले कई सेलेब्स अपने दिल में बॉलीवुड से जुड़े गहरे और काले राज़ छुपाये रखते है. वही कई टीवी सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने टीवी पर पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया और इन सेलेब्स को भी कई चीज़ो का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स है जिन्होंने कई बार बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स उगल दिए है. तो आइये जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस बॉलीवुड से जुड़े डार्क सीक्रेट्स बता चुकी है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut exposed the darkest secrets of Bollywood

बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. कंगना रनौत बहुत बार कास्टिंग काउच से लेकर नेपोटिज्म जैसे मुद्दों के चलते बॉलीवुड को अपना निशाना बना चुकी है. एक बार कंगना ने बॉलीवुड के काले राज़ खोलते हुए बताया था कि बिना कम्प्रोमाइज किये बॉलीवुड में कोई भी काम नहीं मिलता है.

राधिका मदान (Radhika Madan)

Radhika Madan exposed the darkest secrets of Bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान भी बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट बता चुकी है. राधिका मदान ने कुछ समय पहले दावा किया था कि वो फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए ऑडिशन देने गई थी। लेकिन उन्हें वह से ये बोलकर वापस भेज दिया गया था कि वो खूबसूरत नहीं है।

सनी लियोन (Sunny Leone)

Sunny Leone exposed the darkest secrets of Bollywood

एक्ट्रेस सनी लियोन ने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया था. एक बार सनी ने खुलासा किया था कि पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा होने की वजह से कोई उन्हें काम नहीं देना चाहता वही इंडस्ट्री के लोग उनकी शक्ल से भी नफरत करते हैं.

हिना खान (Hina Khan)

Hina Khan exposed the darkest secrets of Bollywood

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट का खुलासा कर चुकी है. हिना खान ने बताया था कि बड़े डिजाइनर आम कलाकारों को उनके कपड़े देने से साफ़ मना कर देते हैं। वही हिना ने बताया था कि टीवी सेलेब्स को बॉलीवुड के लोग हीन भावना से देखते हैं और उन्हें इज्जत नहीं देते है.

ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)

Isha Koppikar exposed the darkest secrets of Bollywood

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड को लेकर बताया कि बॉलीवुड में केवल एक्टर्स की चलती है। उन्होंने बताया की एक्टर्स अपने हिसाब से एक्ट्रेस को बदल देते हैं वही कई बार ईशा कोप्पिकर को भी एक्टर के कहने पर फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago