Entertainment News

कन्नड़ एक्टर यश वाइफ और बच्चों संग पहुंचे मालदीव, वाइफ संग शेयर की रोमांटिक पिक

‘केजीएफ’ स्टार और कन्नड़ एक्टर यश इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहें हैं। यश पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे लेकिन अब समय मिलने के बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचे हैं.

Yash shared picture with wife from their vacation

कोरोना के बाद मालदीव बॉलीवुड सेलेब्स का वेकेशन पॉइंट बन गया है. कुछ समय से यह कई बॉलीवुड सेलेब्स अपना वेकेशन और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर चुके है. वही अब सुपरस्टार यश भी इन दिनों मालदीव में पत्नी और बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. अपनी वेकेशन की कई पिक यश ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. जिससे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है. फैंस यश की तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, साथ ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Yash enjoying vacation in Maldives with family

इन तस्वीरों में यश ने सफेद कलर की शर्ट पहनी हुई है, और उनकी पत्नी राधिका प्रिंटेड ड्रेस में दिखी. यश और राधिका अपने बच्चें आयरा और यत्रव के साथ पोज देते हुए नजर आ रहें हैं. यश ने फोटो शेयर करते हुए लिखा: ‘अगर कहीं स्वर्ग है तो वो मालदीव होगा जहां हम छुट्टियां मनाने आते हैं।’ इसको देख के लगता है यश इस प्लेस को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और अपना फॅमिली टाइम खूब एन्जॉय कर रहे है.

इसके साथ ही यश ने और भी कई पिक शेयर की है जिसमे वो अपनी फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. यश की वाइफ राधिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की पिक शेयर की है. जिनमे से एक सेल्फी हो जो काफी रोमांटिक है और इस सेल्फी को फैंस बहुत पसंद कर रहे है.

Yash’s wife Radhika Pandit shared romantic picture

यश के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीजर रिलीज किया था जिसमें एक्टर यश का शानदार लुक देखने को मिला साथ ही वही इस फिल्म के टीजर को दर्शको ने काफी पसंद किया यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को इस साल के अंत में सिनेमाघरों रिलीज की जा सकती है. फैंस इस फिल्म के लिए काफी बेसब्र है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago