Entertainment News

कांतारा से सीता रामम तक साउथ की इन कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. साउथ इंडस्ट्री की फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती है. साउथ की कई फिल्मे ऐसी है जो बड़ी बजट की बनी और हिट रही है. लेकिन साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी है जो काफी कम बजट में बनाई गयी लेकिन इन फिल्मों ने सिनेमाघर पर काफी अच्छी कमाई की है. तो आइये आज जानते है कम बजट में बनी साउथ की छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्में।

कांतारा (Kantara)

Low budget South film Kantara earned huge amount at the box office

इन दिनों कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा थियेटर्स में खूब धूम मचा रही है। ‘कांतारा’ कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों पर भारी पड़ गयी है. इस फिल्म को मात्र 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था लेकिन इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड करीब 153 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

सीता रामम (Sita Ramam)

Low budget South film Sita Ramam earned huge amount at the box office

दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सीता रामम भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई थी।  इस तेलुगु फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सीता रामम महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी है वही इसने वर्ल्डवाइड स्तर पर करीब 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)

Low budget South film Karthikeya 2 earned huge amount at the box office

तेलुगु फिल्म अभिनेता निखिल सिद्धार्थ स्टारर ‘कार्तिकेय 2’ 13 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. यह फिल्म महज 15 करोड़ में बजट में बनी थी। लेकिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ का कलेक्शन कर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी बड़ी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए थे.

थिरुचित्राबलम (Thiruchitrambalam)

Low budget South film Thiruchitrambalam earned huge amount at the box office

साउथ सुपरस्टार धनुष और नित्या मेनन स्टारर फिल्म थिरुचित्राबलम 18 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. मेकर्स ने इस फिल्म को महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। लेकिन इस फिल्म में शानदार कमाई की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। वही आपको बता दे कि ये फिल्म सिर्फ तमिल भाषा में रिलीज हुई थी. महज एक भाषा में रिलीज होने के बावजूद फिल्म का कारोबार शानदार रहा.

रॉकेट्री (Rocketry)

Low budget South film Rocketry earned huge amount at the box office

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता आर माधवन स्टारर फिल्म रॉकेट्री भी कम  है. इस फिल्म को 25 करोड़ रुपये में बनाया गया था। वही इस फिल्म ने थियेटर में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

मेजर (Major)

Low budget South film Major earned huge amount at the box office

महेश बाबू के होम प्रोडक्शन में अदिवी शेष, सई मांजरेकर, रेवती और प्रकाश राज स्टारर फिल्म मेजर ने भी अपने बजट से अधिक कमाई की थी. इस फिल्म को महज 32 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने वर्ल्ड वाइड करीब 66 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. दर्शकों के बीच यह फिल्म भी हिट साबित हुई।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago