बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स इन दिनों शादी के बंधन में बंधे है वही अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ है. हाल ही में टीवी के पॉपुलर एक्टर और सीरियल ‘उडारियां’ स्टार करण वी ग्रोवर शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है.
टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने 31 मई को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पॉप्पी जब्बल संग हिमाचल प्रदेश में सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद करण ने सोशल मीडिया के ज़रिये ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में करण और पॉपी एक साथ शादी के मंडप में खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर करण ने लिखा “मई डे, मई डे! हमने आखिरकार 31-5-2022 को इसे पूरा कर लिया।” इन तस्वीरों पर कमेंट्स कर फैंस और फ्रेंड्स कपल को बधाई दे रहे है.
शादी के मौके पर करण ने आइवरी कलर की शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहन रखी है। वहीं उनकी दुल्हन पॉपी ने टाप के साथ सफेद लहंगा पहना हुआ था। साथ ही सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था. वही पॉपी ने शादी में बेहद खूबसूरत कलीरे पहने थे. पॉपी और करण की शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त शामिल हुए थे। एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने पति के साथ करण की शादी में पहुंची थी. करण वी ग्रोवर और शमा सिकंदर बेस्ट फ्रेंड हैं.
करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक दूसरे से पहली बार पार्किंग में मिले थे. इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए मिले थे. और फिर दोनों के मिलने का सिलसिला जारी रहा और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और डेटिंग के 10 साल बाद दोनों अब साल 2022 में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए है.
आपको बता दे करण वी ग्रोवर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। करण ने टीवी शो ‘सारथी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें सारथी में अर्जुन, यहां मैं घर घर खेली में करण प्रसाद, बहू हमारी रजनी कांत में शांतनु कांत, कहां हम कहां तुम में डॉ रोहित सिप्पी और उदयियां में अंगद मान की भूमिका के लिए जाने जाते है।
वही बात करे पॉपी जब्बल की तो वो भी एक अभिनेत्री हैं, उन्हें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (2018), उदा एदा (2019) और माही एनआरआई (2017) जैसे ड्रामा में देखा गया है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…