Karan Grover ties the knot with Poppy Jabbal
बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स इन दिनों शादी के बंधन में बंधे है वही अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ है. हाल ही में टीवी के पॉपुलर एक्टर और सीरियल ‘उडारियां’ स्टार करण वी ग्रोवर शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है.
टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने 31 मई को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पॉप्पी जब्बल संग हिमाचल प्रदेश में सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद करण ने सोशल मीडिया के ज़रिये ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में करण और पॉपी एक साथ शादी के मंडप में खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर करण ने लिखा “मई डे, मई डे! हमने आखिरकार 31-5-2022 को इसे पूरा कर लिया।” इन तस्वीरों पर कमेंट्स कर फैंस और फ्रेंड्स कपल को बधाई दे रहे है.
शादी के मौके पर करण ने आइवरी कलर की शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहन रखी है। वहीं उनकी दुल्हन पॉपी ने टाप के साथ सफेद लहंगा पहना हुआ था। साथ ही सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था. वही पॉपी ने शादी में बेहद खूबसूरत कलीरे पहने थे. पॉपी और करण की शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त शामिल हुए थे। एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने पति के साथ करण की शादी में पहुंची थी. करण वी ग्रोवर और शमा सिकंदर बेस्ट फ्रेंड हैं.
करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक दूसरे से पहली बार पार्किंग में मिले थे. इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए मिले थे. और फिर दोनों के मिलने का सिलसिला जारी रहा और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और डेटिंग के 10 साल बाद दोनों अब साल 2022 में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए है.
आपको बता दे करण वी ग्रोवर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। करण ने टीवी शो ‘सारथी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें सारथी में अर्जुन, यहां मैं घर घर खेली में करण प्रसाद, बहू हमारी रजनी कांत में शांतनु कांत, कहां हम कहां तुम में डॉ रोहित सिप्पी और उदयियां में अंगद मान की भूमिका के लिए जाने जाते है।
वही बात करे पॉपी जब्बल की तो वो भी एक अभिनेत्री हैं, उन्हें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (2018), उदा एदा (2019) और माही एनआरआई (2017) जैसे ड्रामा में देखा गया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…