Entertainment News

करणवीर बोहरा ने जुड़वाँ बेटियों को सिखाया सूर्य नमस्कार, वायरल हुआ वीडियो

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है वो अक्सर अपनी बेटियों और वाइफ टीजे सिंधू संग फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है. हाल ही में उन्होंने अपनी जुड़वाँ बेटियों बेला और वियना को सूर्य नमस्कार कराते हुए एक वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है.

करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर अपनी जुड़वाँ बेटियों बेला और वियना को सूर्य नमस्कार कराते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में करणवीर अपनी बेटियों से सूर्य को जल चढ़वा रहे है और सूर्यदेव के कई मंत्र भी बुलवाते दिखे. वही सूर्य को जल चढ़ाने के बाद तीनो हाथ जोड़ कर सूर्य को नमस्कार करते दिखे.

Karanvir Bohra taughting his twin daughters the importance of worshiping Suryadev

साथ ही करणवीर अपनी बेटियों को भगवान सूर्य को जल चढ़ाने का क्या महत्व होता है उसका मतलब बताते हुए नजर ए. यह वीडियो करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है वीडियो शेयर कर करणवीर ने सूर्यदेव को जल चढ़ाने के फायदे बताए। पोस्ट शेयर कर करणवीर ने लिखा: मैं अपनी बेटियों को बताना चाहता हूं कि जिंदगी में सूर्य की पूजा करने से उसका क्या असर आपकी जिंदगी पर पड़ता है साथ ही इसका क्या महत्व है। मैं उन्हें यह भी बताउंगा की सूर्य को जल चढ़ाने के क्या फायदे हैं। रोजाना सूर्य को जल देने से इंसान अनुशासित बनता है साथ ही उसका शरीर, मन, आत्मा में संतुलन बना रहता है। सूर्य की पहली रोशनी आपकी जिंदगी में सफलता को प्रेरित करती है। यह आपके जीवन में सुख, अच्छा स्वास्थ्य और धन प्रदान करता है। सूर्य को पानी, चावल खिलाने से भी कई फायदे होते हैं।

Karanvir Bohra taught his twin daughters Surya Namaskar

साथ ही करणवीर ने लिखा की अभी ये इसका मतलब नहीं समझ पाए लेकिन ये दोनों सूर्य को जल चढाने और चावल खिलने के लिए काफी एक्साइटेड थे. करणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जारहा है साथ ही फैंस वीडियो को लाइक और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे.

Karanvir Bohra’s newborn interrupts romantic moment between him and wife Teejay

वही इसके सिवा करणवीर ने टीजे के साथ फनी और रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करणवीर अपनी पत्नी टीजे से रोमांस करते हुए नजर आते हैं लेकिन तभी उनकी तीसरी और सबसे छोटी बेटी उठ जाती है और रोने लगती है और फिर टीजे बेटी को चुप कराने में बिजी हो जाती है. यह वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे है और इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे है.

आपको बतादे कि करणवीर औऱ टीजे तीन बेटियों के माता- पिता है। दोनों पहले जुड़वां बेटियों के पैरेंट्स थे उसके बाद साल 2020 में करणवीर की पत्नी टीजे ने तीसरी बेटी को जन्म दिया। करणवीर टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है, करण एक्टर होने के साथ- साथ एक डिजायनर भी है। जल्द ही करणवीर बोहरा जरीन खान के साथ “पातालपानी” फिल्म में नज़र आएंगे. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago