सोशल मीडिया पर कई बार हमे कई बार सेलेब्स के हमशक्ल देखने को मिल जाते है. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी हमशक्ल सोशल मीडिया पर फैंस ने देखी और उनमे फर्क करना भी मुश्किल होजाता है. वही अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की हमशक्ल खूब वायरल हो रही है.
बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के बाद, अब ऐसा लगता है कि करिश्मा कपूर ने भी खुद की हमशक्ल को पाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की हमशक्ल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है, करिश्मा की हमशक्ल की कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. करिश्मा कपूर की हमशक्ल का नाम हीना खान है और वो पाकिस्तान की रहने वाली है. हीना टिकटॉक की वीडियो से चर्चा में आयी थी. टिकटॉक बैन होने के बाद वो चर्चा में नहीं आयी लेकिन एक बार अब फिर से हीना सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
हीना के सारे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है सभी वीडियो में वो हूबहू करिश्मा की तरह नकल करती। कभी कभी फैंस करिश्मा एयर हीना में धोखा खा जाते है. हीना के चाहने वाले भी उनको करिश्मा कपूर के गानों आदि पर वीडियो बनाने की डिमांड करते हैं. सिर्फ शक्ल ही नहीं हीना एक्सप्रेशन से भी करिश्मा की कार्बन कॉपी है.
आपको बतादे की करिश्मा कपूर ने अंदाज़ अपना अपना, ‘हीरो नंबर 1,’ बीवी नंबर 1 और’ हम साथ-साथ हैं ‘ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है. करिश्मा काफी समय से बॉलीवुड से दूर है लेकिन करिश्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज ‘मेंटलहुड’ से कमबैक किया था, जिसे दर्शको का खास रिस्पांस नहीं मिला. साल 2012 में करिश्मा कपूर को फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में अखिरी बार देखा गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…