साल 2007 में आयी पॉपुलर फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल 14 साल बाद बड़े पर्दे आने वाला है. अक्षय कुमार अभिनीत ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले वही कार्तिक के सिवा एक्ट्रेस कियारा अडवाणी और तब्बू भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्र है वही फैंस इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस भी जानना चाहते है तो आइये आज जानते है भूल भुलैया 2 के स्टार कास्ट की फीस.
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 में अहम किरदार निभाने वाले है. इस फिल्म में कार्तिक रूहान रंधावा यानी रूह बाबा का रोल निभाते नज़र आएंगे। वही इस फिल्म के लिए कार्तिक ने 15 करोड़ रुपये फीस ली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन के साथ पहली बार धमाल मचने को तैयार है. इस फिल्म में कियारा रीत ठाकुर का किरदार निभाने वाले है जिसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपये लिए हैं.
बॉलीवुड की पॉपुलर और दमदार एक्ट्रेस तब्बू भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है. भूल भुलैया 2 में तब्बू कनिका शर्मा का किरदार निभाएंगी. वही इस रोल के लिए तब्बू ने 2 करोड़ रुपये फीस ली है.
भूल भुलैया में राजपाल यादव ने छोटे पंडित के रूप में दर्शकों को खूब हंसाया था वही फिल्म के सीक्वल में भी राजपाल यादव दर्शको को हसाते नज़र आएंगे. फिल्म में ‘छोटा पंडित’ का किरदार निभाने के लिये उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये लिये हैं.
फिल्म भूल भुलैया का एक्टर संजय मिश्रा भी अहम हिस्सा है. इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए संजय मिश्रा ने 70 लाख रुपये फीस चार्ज की है.
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अमर उपाध्याय भी इस फिल्म का हिस्सा है. फिल्म में अमर तब्बू के पति के किरदार में नज़र आएंगे. इसके लिए अमर को 30 लाख रुपये बतौर फीस दी गयी हैं.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…