इस समय पुराने टीवी शोज छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में स्टार प्लस के सुपरहिट शो कहानी घर-घर की ने वापसी की थी अब इसके बाद श्वेता तिवारी और सीजेन खान स्टारर एकता कपूर का सुपरहिट टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 20 साल बाद टीवी पर फिर से लौटने वाला है। मेकर्स ने कसौटी जिंदगी के को एक बार फिर से रीटेलीकास्ट करने का फैसला किया है. दर्शकों को एक बार 2001 की मशहूर अनुराग और प्रेरणा की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी. यह शो अगले हफ्ते से मंगलवार से हर रोज दोपहर ढाई बजे टेलीकास्ट होने वाला है. तो आइये आज जानते है 20 सालों बाद इस शो की स्टार कास्ट अब क्या काम कर रही है.
कसौटी जिंदगी की सीरियल में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभा कर श्वेता ने घर घर में अपनी पहचान बनाई थी. शो में श्वेता ने अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना दिया था. वही अब 20 सालों के बाद भी खूबसूरती के मामले में श्वेता पीछे नहीं है. आज के समय में भले श्वेता टीवी से दूर है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है. आखिरी बार श्वेता को साल 2019 में आये टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.
कसौटी जिंदगी की सीरियल में अनुराग बासु का किरदार अभिनेता सीज़न खान ने निभाया था. इस शो से सीजेन खान रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. एक समय में वो काफी पॉपुलर अभिनेता रह चुके है उन्होंने हिंदी शो के सिवा पाकिस्तानी टीवी सीरीज में भी काम किया है, जिनमें ‘पिया के घर जाना है’ और ‘सिलसिले चाहत के’ जैसे शो शामिल है. आखिरी बार सीजेन को अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन शो में देखा गया था.
कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोनित रॉय थे. शो में जवान होकर भी रोनित बूढ़े बने थे. लेकिन अब 20 सालों के बाद रोनित अपने फिटनेस का खास ख्याल रखते है और वो पहले से हैंडसम और यंग दिखते है. रोनित रॉय को कई टीवी शो और वेब सीरीज में देखा गया है वही वो बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अहम किरदार में नज़र आ चुके है. फ़िलहाल वो स्वरण घर शो में नज़र आ रहे है.
सीरियल कसौटी जिंदगी की में विलेन कोमोलिका का किरदार अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. आज भी उर्वशी अपने इस किरदार के लिए पॉपुलर है. उर्वशी फे से काफी खूबसूरत हो गयी है. उन्हें कई टीवी शो में देखा जा चुका है. फ़िलहाल उर्वशी कलर्स पर आने वाले शो नागिन 6 में नज़र आ रही है.
शो में मिस्टर बजाज की बेटी स्नेहा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट है. शो में जेनिफर ने बेहद साधारण और अपने भोले भाले किरदार से लोगों का दिल जीता। वही अब जेनिफर बेहद हसीन और बोल्ड हो चुकी है. जेनिफर को सरस्वतीचंद्र, बेपहां और बेहद जैसे कई हिट शो में देखा गया है. आखिरी बार वो साल 2020 में आये टीवी शो बेहद के दूसरे सीजन में नज़र आयी थी.
टीवी के हैंडसम एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने इस शो में मिस्टर बजाज की बेटी स्नेहा के पति का किरदार निभाया था. करण कई टीवी शो में काम कर चुके है उन्होंने अपने लुक्स से लाखों लड़कियों को दीवाना बनाया था. आज करण भले ही टीवी से दूर है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी बरकरार है. करण को आखिरी बार साल 2020 में आए कसौटी जिंदगी की नए सीजन में मिस्टर बजाज के किरदार में देखा गया था.
टीवी के जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा ने कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के बेटे प्रेम बजाज का किरदार निभाया था। 20 सालों में करणवीर काफी बदल चुके है अब वो पहले से काफी हैंडसम दिखने लगे है. करणवीर को कई टीवी शो में देखा जा चुका है. आखिरी बार वो कंगना रनौत के शो लॉकअप में नज़र आये थे.
शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग का किरदार निभा रहे अभिनेता सीजेन खान को रिप्लेस कर हितेन तेजवानी ने शो में आगे अनुराग बासु का किरदार निभाया था. हितेन टीवी के कई पॉपुलर शो में काम कर चुके है आखिरी बार उन्हें साल 2022 में आयी टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनेता राजपाल की फिल्म अर्ध में देखा गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…