Katrina Kaif to Anusha Dandekar, these actresses have launched their own skin care brands
बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपना खुद नाम कमाया है. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. वही बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो सिर्फ फिल्मों और अभिनय तक ही सीमित नहीं है बल्कि फिल्म जगत के भर उनका खुद का बिज़नेस भी है. कटरीना कैफ से सनी लियोनी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपना स्किन केयर ब्रान्ड लॉन्च का रखा है तो आइये जानते है इस लिस्ट में और कौन कौन सी एक्ट्रेस शामिल है.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ की अदाओं के लाखों दीवाने है. वही कटरीना की अदाओं के सिवा उनके मेकअप के भी लाखों दीवाने बन चुके है. दरअसल कटरीना ने बतौर बिज़नेस अपना मेकअप ब्रांड के बाय कटरीना लॉन्च किया हुआ है जिसके मेकअप प्रोडक्ट्स लोगों को काफी पसंद आते है.
एक्ट्रेस और वीजे अनुषा दांडेकर भी एक बिजनेस वुमन है. अनुषा दांडेकर ने भी अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर आधारित कंपनी लॉन्च कर रखी है. अनुषा के ब्यूटी ब्रांड का नाम ब्राउन स्किन ब्यूटी है.
बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी सनी ने साल 2018 में बिजनेस लाइन में कदम रखा. सनी ने खुद के मेकअप ब्रांड Star Struck की शुरुआत की थी. इसमें लिपस्टिक, आई मेकअप और हाइलाइटर जैसे तमाम मेकअप प्रोडक्ट्स शामिल हैं. सनी के ब्रांड को 2019-2020 का फास्टेस्ट ग्रोइंग ब्रैंड का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भी इस लिस्ट में शामिल है. लारा दत्ता फिल्मों से दूर है लेकिन वो अपने बिजनेस में सक्रिय है. लारा ने अपना स्किन केयर ब्रैंड arias शुरू किया है. लारा दत्ता के ब्रैंड के प्रोडक्ट्स पूरी तरह वेगन है और पैराबेन और केमिकल फ्री है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल लिज़ा हेडन भी खुद का ब्रांड चलाती है. लिज़ा ने अपना स्किन केयर ब्रैंड Naked लॉन्च किया है. वही इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स ऑर्गेनिक और हैंडमेड है जो इस ब्रांड को खास बनता है. लिज़ा हेडन की खूबसूरती का राज़ भी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स यूज़ करना है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…