भारत में सुपरहीरो फिल्म्स काफी पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है वही हमने सुपरहीरो के रोल में सिर्फ एक्टर ही देखे है वही पहली बार कटरीना जल्द ही अली अब्बास जफर की अपकमिंग सुपर हीरो मूवी में सुपर हीरो का किरदार निभाती नज़र आने आएंगी। तो आइए आज जानते है उन एक्टर्स के बारे में जो फिल्मो में सुपर हीरो का किरदार निभाते नज़र आए.
कटरीना कैफ(Katrina Kaif)
बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस कटरीना जल्द ही सुपर हीरो के रोल में नज़र आने वाली है. इस फिल्म में सुपर हीरो का किरदार निभाने के लिए कटरीना ने अपनी ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया है. वही आपको बतादें कि कटरीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फीमेल सुपरहीरो का किरदार निभाएंगी.
अनिल कपूर(Anil Kapoor)
साल 1987 में अनिल कपूर स्टारर साइंस फिक्शन फिल्म मिस्टर इंडिया को आज भी पसंद किया जाता है. यह बॉलीवुड की पसंदीदा सुपर हीरो फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे.
ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan)
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी कोई मिलगया काफी सुपरहिट रही. इस फिल्म की कामयाबी के बाद इस मूवी की सीक्वल कृष बनी. इस मूवी में ऋतिक और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे वही इस फिल्म में ऋतिक ने सुपर हीरो का रोल प्ले किया था. कृष फिल्म में कृष के किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के अब तक तीन सीक्वल बन चुके हैं लेकिन इस फिल्म का आखिरी सीक्वल कृष 3 ज्यादा चल नहीं पायी.
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff)
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म फ्लाइंग जट्ट साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में टाइगर ने सुपर हीरो का रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई थी. इसकी कहानी एक टीचर की कहानी थी जिसे अचानक अपने सुपर पॉवर का पता लगता है.
शाहरुख खान(Shahrukh Khan)
एक साइंस फिक्शन सुपर हीरो फिल्म रा वन जो अभिनव सिन्हा द्वारा निर्देशित और डायरेक्ट की गई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ने सुपर हीरो का किरदार निभाया था. दर्शको ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था इस वजह से 130 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट यूनीक था इस में एक गेम डिजाइनर के वीडियो गेम का विलेन असल दुनिया में बदला लेने आ जाता है. इस यूनिक कॉन्सेप्ट ने दशकों को काफी रुझाया था.
अभिमन्यु दसानी(Abhimanyu Dasani)
मर्द को दर्द नहीं होता’ साल 2019 में आयी फिल्म काफी हटके थी. इस फिल्म में अभिमन्यु दस्सानी ने सुपरहीरो का लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में अभिमन्यु के पास सुपरपॉवर हैं जिससे उन्हें कभी दर्द ही नहीं होता।
पुनीत इस्सर(Puneet Issar)
साल 1987 में आई फिल्म ‘सुपरमैन’ में पुनीत इस्सर ने सुपरहीरो का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में धर्मेन्द्र भी नज़र आए थे. फिल्मो में सुपर हीरो बने एक्टर के नाम में पहला नाम पुनीत इस्सर का आता है. पहली बार इस फिल्म में स्पेशल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया गया था लेकिन इन सब के बाद भी फिल्म फ्लॉप रही.
अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan)
गोल्डी बहन की फिल्म द्रोणा में अभिषेक बच्चन भी सुपर हीरो बन चुके है. इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्मों का ड्रामा और हॉलीवुड फिल्मों एक्शन डालने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन फिर भी यह फिल्म खास नहीं बन पायी साथ ही फिल्म में सुपरहीरो बने अभिषेक को भी पसंद नहीं किया गया था.
हर्षवर्धन कपूर(Harshvardhan Kapoor)
2018 में रिलीज़ हुई फिल्म भावेश जोशी एक्शन और ड्रामा से भरपूर बॉलीवुड की सुपरहीरो मूवी है. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर, निशिकांत कामत, प्रियांशु पाइनयुली ने मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर अपनी इन सुपरपॉवर्स का बुराई को मिटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं यही दिखाया गया है.
इमरान हाशमी(Emraan Hashmi)
साल 2015 में आई फिल्म Mr. X में इमरान ने सुपर हीरो का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में भी मिस्टर इंडिया की तरह ही इन्विंसिबल होने का दिखाया गया था. लेकिन यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पायी थी.