कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी है। इसी दौरान कटरीना एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ विद वोग में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट अपनी खास दोस्त डिजाइनर अनाइता श्रॉफ के साथ पहुंची। शो के दौरान जब नेहा ने उनसे एक ऐसे सेलेब्रिटी का नाम पूछा, जो जिम और वर्कआउट लुक के मामले में हद पार कर जाता है? तो इसके जवाब में कटरीना ने बोनी कपूर श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर का नाम लिया।
कटरीना ने कहा “कोई और नहीं, बल्कि मुझे जिम में जाह्नवी के बहुत ही छोटे शॉर्ट्स देखकर फिक्र होती है। वह मेरी ही जिम में आती है। इसलिए हम अक्सर साथ में वर्कआउट करते हैं। कभी-कभी मुझे उसके बारे में चिंता होती है।”
कटरीना की इस बात का जहान्वी ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया हे पर लगता हे जहान्वी की सिस्टर सोनम कपूर कटरीना के यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई । सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जहान्वी की तस्वीर का कोलाज शेयर किया जिसके साथ लिखा था वो रेगुलर कपड़े भी पहनती है। उसमें काफी अच्छी लगती है। सोनम की शेयर की हुई तस्वीरों में जाह्नवी व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं।
सोनम के इस तरह जहान्वी की फोटो शेयर और उस पर कमेंट को देख कर यही लगता हे की उन्होंने कटरीना की इस बात का जवाब दिया हे
पर सोनम में इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी शेयर की जिसमे लिखा था की “में कटरीना की किसी बात को लेकर जहान्वी का सपोर्ट नहीं कर रही हूँ, मेरे अच्छी दोस्त कटरीना ने शायद यह इन्नोसेंट्ली कह दिया होगा उनका कोई गलत मतलब नहीं होगा इशू न बनाये
कटरीना इन दिनों सलमना के साथ फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 5 जून को ईद के मोके पर रिलीज होगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी अहम भूमिका में हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…