Entertainment News

ये कंटेस्टेंट बना खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का विनर, फिनाले से पहले हुआ खुलासा

फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12 दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. स्टंट बेस्ड इस शो के अब तक 11 सीजन आ चुके है और 12वां चल रहा है. ये सीजन भी अपने अंतिम पड़ाव पर है. अगले हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. वही ग्रैंड फिनाले से पहले ही शो के विजेता का नाम सामने आया है. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाला ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के एक कंटेस्टेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह गाड़ी की चाबी के साथ नजर आ रहे हैं।

दर्शकों के पसंदीदा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. जिसके बाद से दर्शक विजेताओं के नाम के अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कुछ समय पहले खबर थी की ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ के विजेता फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू बने है लेकिन लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक रोहित शेट्टी के इस शो के विजेता तुषार कालिया हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गयी है. वही लोग तुषार को शो जितने की बधाइयाँ दे रहे है.

Tushar kalia became Khatron Ke Khiladi 12 winner

तुषार कालिया मोस्ट टैलेंटेड कोरियोग्राफर और डांस दीवाने शो के जज रह चुके है. डांस से फेमस होने के बाद तुषार ने कलर्स टीवी के एंडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा किया शो में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा ऐसे में उनका शो जीतना भी लाज़मी है. तुषार कालिया ए दिल है मुश्किल, ओके जानू और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. वही तुषार कालिया डांस दीवाने के सिवा इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शोज को भी जज कर चुके हैं.

Choreographer Tushar Kalia is engaged to Triveni Barman

तुषार कालिया की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लेडीलव त्रिवेणी बर्मन से सगाई की है। तुषार ने इसी साल 6 मार्च को अपने बर्थडे के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से इंगेजमेंट की। तुषार की होने वाली वाइफ त्रिवेणी बर्मन असम की मॉडल हैं। त्रिवेणी ने साल 2017 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ का खिताब भी जीता था। अक्सर वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती है. कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है.

आपको बता दें कि तुषार कालिया ही टिकट टू फिनाले के जरिए शो में बनने वाले पहले फाइनलिस्ट थे। उनके अलावा रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर और फैजल शेख टॉप 4 में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। अगले एपिसोड में इस सीजन के विनर का खुलासा हो जाएगा। शो के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘सर्कस’ के अभिनेता रणवीर सिंह और वरुण शर्मा भी धमाल मचाने वाले है. 

Tushar Kalia Wins Khatron Ke Khiladi 12 Trophy
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago