फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगो का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 11 को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हाल ही में सभी कंटेंस्टेंस को मुंबई एयरपोर्ट पर केपटाउन के लिए रवाना होते देखा गया था. आपको बतादें कि इस साल खतरों के खिलाडी की शूटिंग केपटाउन में हो रही है. वही सभी कंटेंस्टेंस केपटाउन पहुंच चुके है. लेकिन वहां पहुंचते ही कुछ सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. तो आइये जानते है किन किन सेलेब्स ने खतरों के खिलाडी शुरू करने से पहले स्पेशल पोस्ट शेयर किया.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को अक्सर टेलीविज़न पर बहु के रूप में देखा गया है. लेकिन दिव्यांका जल्द ही खतरों के खिलाडी सीजन 11 में स्टंट करती नज़र आएँगी. खतरों के खिलाडी के लिए दिव्यांका केपटाउन पहुंच चुकी है लेकिन वहां पहुंचने के बाद दिव्यांका अपने पति विवेक को बेहद मिस कर रही है. हाल ही में दिव्यांका ने केपटाउन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर पति संग कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की है इसके साथ ही दिव्यांका ने बेहद इमोशनल पोयम कैप्शन में शेयर की है. वही विवेक ने भी अपने सोशल मीडिया पर दिव्यांका संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें खतरो के खिलाडी शो के लिए विश किया.
बिग बॉस सीजन 14 में नज़र आयी निक्की तम्बोली ने हाल ही में कोरोना की वजह से अपने भाई जतिन तम्बोली को खो दिया है. वही निक्की भी खतरो के खिलाडी में नज़र आएँगी जिसके लिए वो केपटाउन पहुंच चुकी है. केपटाउन से निक्की ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी खतरों के खिलाडी की जैकेट पहने तस्वीर शेयर की जिसके साथ निक्की ने आने भाई को खोने और करियर के पीक पर होने के समय परिवार और काम में चुनने का कठिन समय बताते हुए इमोशनल कैप्शन शेयर किया।
‘मिले जब हम तुम’ फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी भी खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेंगे। अर्जुन ने शो में जाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो शो के लिए अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए. साथ ही लिखा कि उनकी माँ ने उन्हें जीत के आने का आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही अर्जुन ने जाने से पहले अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर बेस्ट विश ली.
बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. अब राहुल जल्द ही खतरों के खिलाडी शो में स्टंट करते नज़र आयेंगे. इस शो के बाद राहुल और एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में है. वही राहुल ने खतरों के खिलाडी शो में जाने से पहले दिशा के साथ एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राहुल दिशा के साथ वॉक करते दिखाई दिए, बैकग्राउंड में ‘छोटा बच्चा जान के हमको’ गाना चल रहा है. वीडियो शेयर कर राहुल ने लिखा: दिशा कह रही है कि मुझे छोड़ कर मत जाओ और खतरों के खिलाड़ी के लिए उन सापों के पास मत जाओ’.
डीजे वाले बाबू गाने से पॉपुलर हुई सिंगर आस्था गिल भी इस लिस्ट में शामिल है. आस्था भी खतरों के खिलाडी में स्टंट करती नज़र आएंगी शो में जाने से पहले आस्था ने अपने इंस्टा स्टोरी में अपनी माँ की डांस करते हुए वीडियो शेयर की. इस वीडियो में उनकी माँ रनवे सांग पर डांस करती नज़र आयी. वीडियो शेयर कर आस्था ने लिखा: माँ का आशीर्वाद.
एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी इस शो में नज़र आएँगी. अनुष्का शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं वो शो के लिए काफी है एक्साइटिड है. शो से पहले अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस से शो में जाने से पहले बेस्ट विश और ब्लेसिंग मांगी। वही अनुष्का ने फ्लाइट से कई स्टोरी शेयर की है जिसमे उनके साथ राहुल वैद्य भी नज़र आये.
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ फेम वरुण सूद वीजे होने के साथ-साथ मॉडल और एथलीट हैं. वरुण को भी शो में देखा जायेगा शो में जाने से पहले वरुण ने अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ पोस्ट शेयर किया है. इस तस्वीर में वरुण दिव्या को उठाते नज़र आये साथ ही तस्वीर शेयर कर लिखा: थोड़ी देर में जाना वाला हूँ थैंक यू दिव्या मेरा सपोर्ट करने के लिए.
दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तम्बोली, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, अनुष्का सेन, आस्था गिल, राहुल वैद्य के सिवा शो में अभिनव शुक्ला, सना मकबूल, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, महक चहल और श्वेता तिवारी भी नज़र आएंगी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…