फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगो का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 11 को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट केपटाउन पहुचंह चुके है जहां पहुंचने के बाद सभी शो की शूटिंग शुरू होने से पहले एन्जॉय करते दिखे.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के सभी कंटेस्टेंट पिछले वीकेंड ही केपटाउन पहुंच गए थे. सभी कंटेस्टंट वह पहुंचने के बाद मस्ती करते दिखे वही कुछ ने अपने सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीरों में कंटेस्टेंट काफी खुश और शो के लिए एक्साइटेड नज़र आये.
बिग बॉस शो से सुर्खियां बटोरने वाली निक्की तंबोली इन दिनों खतरों के खिलाड़ी को लेकर चर्चा में है. हाल ही में निक्की ने सोशल मीडिया पर केपटाउन के बीच पर एंजॉय करते हुए अपनी ब्लू मोनोकिनी में कुछ बोल्ड और हॉट फोटोज शेयर की है. जो काफी वायरल हो रही है. इससे पहले निक्की ने बिग बॉस कंटेस्टंट अभिनव शुक्ला के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की थी.
वही खतरो के खिलाडी की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अनुष्का सेन ने बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसमे दोनों काफी एक्साइटेड नज़र आये.
टीवी की बहु दिव्यांका त्रिपाठी भी इस शो में स्टंट करती नज़र आने वाली है. दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया पर खुद की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की थी जिसमे वो केपटाउन में मास्क लगाए घूमती नज़र आयी इससे पहले दिव्यांका ने एक स्टोरी शेयर ,की थी जिसमे वो शो से पहले शॉपिंग करती नज़र आयी थी.
वही दिव्यांका ने कुछ कंटेस्टेंट के साथ ग्रुप फोटो भी शेयर की थी. जिसमे दिव्यांका संग वरुण सूद, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य और विशाल सिंह नज़र आये.
वही वरुण सूद ने भी बीच से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की इसके साथ ही वरुण ने विशाल सिंह के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की और तस्वीर शेयर कर लिखा: चले काम पर. टीवी एक्टर विशाल सिंह भी केपटाउन में गिटार बजाते नज़र आये.
सिंगर आस्था गिल भी केपटाउन में हॉट अंदाज़ में नज़र आयी. आस्था ने बीच से अपनी ब्लू बिकनी पहले तस्वीर शेयर की है जिसमे वो बेहद हॉट नज़र आयी. वही आस्था ने अपने इंस्टा ग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की जिसमे अभिनव शुक्ला दिव्यांका त्रिपाठी का फोटोशूट करते नज़र आये.
बिग बॉस कंटेस्टंट अभिनव शुक्ला ने भी केपटाउन से अपनी तस्वीर शेयर की जिसमे वो पहाड़ो पर खड़े नज़र आये. इसके साथ ही अभिनव ने लेटेस्ट तस्वीर पेंग्विन के साथ शेयर की जिससे फैंस काफी पसंद कर रहे है.
वही टीवी के महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले सौरभ राज जैन ने भी अनुष्का सेन, अभिनव शुक्ला और आस्था गिल के साथ बेहद फनी वीडियो शेयर की थी.
महक चहल ने भी अपने सोशल मीडिया आस्था गिल, सौरभ राज जैन और वरुण सूद के साथ मास्क पहने खतरों के खिलाडी के सेट से एक सेल्फी पिक शेयर की.
इस सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तम्बोली, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, अनुष्का सेन, आस्था गिल, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, महक चहल और श्वेता तिवारी भी नज़र आएंगी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…