Entertainment News

जानिए कैसी है अनुपमा शो कास्ट की रियल लाइफ फैमिली

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा दर्शको का काफी मनोरंजन करता है. वही इस शो ने बाकि शो को पीछे छोड़ TRP में अपनी पहले नंबर पर जगह बनाई. यह शो 7 महीने पहले शुरू हुआ था. इस शो की लीड किरदार अनुपमा को मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली निभा रही हैं. इस शो रुपाली गांगुली का काफी स्ट्रांग किरदार दिखाया गया है. दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. तो आइये जानते है दर्शको के इस पसंदीदा शो के कलाकारों के रियल लाइफ के बार में.

रुपाली गांगुली (अनुपमा)

Rupali Ganguly’s real family

शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही है, जिन्हे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है. रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अपने बेस्ट फ्रेंड अश्विन वर्मा से शादी की थी. रुपाली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं. वही रुपाली का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है. रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। लेकिन रुपाली को 2003 में टीवी शो ‘संजीवनी’ से पहचान मिली थी. संजीवनी के बाद टीवी सीरियल ‘साराभाई VS साराभाई’ में मोनिशा के किरदार में रुपाली को दर्शको ने खूब पसंद किया। इसके सिवा भी रुपाली कई शो में नज़र आ चुकी है. अब रुपाली अनुपमा में लीड रोल में दर्शको का दिल जीत रही है.

सुधांशु पांडे (वनराज शाह)

Sudhanshu Pandey’s real family

स्टार प्लस चैनल पर ओने शो चल रहे शो अनुपमा में अनुपमा के पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडे निभा रहे है. शो में सुधांशु को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में वो तीन बच्चों के पिता बने हैं. सुधांशु रियल लाइफ में शो में निभा रहे किरदार से एक दम अलग है. सुधांशु की शादी मोना पांडे के साथ हुई है. रियल लाइफ में सुधांशु एक अच्छे इंसान के साथ साथ अच्छे पति भी है. सुधांशु और मोना के दो बच्चे हैं. दोनों बेटे हैं. बेटों के नाम हैं- निर्वान और विवान पांडे. सुधांशु फैमिलीमैन हैं. परिवार संग उनकी बॉन्डिंग शानदार है. सुधांशु को अनुपमा के सिवा खिलाड़ी 420, ये मेरी लाइफ है, सिंह इज किंग, यकीन, सिंघम, राजधानी एक्सप्रेस, बायपास रोड़ जैसी फिल्मों में देखा गया है.. वही वो जल्द ही सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे में भी नज़र आएंगे.

मदालसा शर्मा (काव्य गाँधी)

Madalasa Sharma’s real family

अनुपमा शो में वनराज का काव्य से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर दिखाया गया है. काव्य का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा है. मदालसा एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल भी है. वही आपको बतादे मदालसा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु है. मदालसा ने मिथुन के बेटे महाक्षय से साल 2018 में शादी की थी. मदालसा एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। साल 2009 में मदालसा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. मदालसा ने ‘तेलुगू’ और ‘कन्नड़’ फिल्मों में काम किया था. अब मदालसा को अनुपमा में काव्य के किरदार में काफी पसंद किया जाता है.

पारस कलनावत (समर शाह)

Paras Kalnawat’s real family

शो अनुपमा में अनुपमा और वनराज के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत है. पारस एक्टर के साथ साथ एक मॉडल भी है. पारस ने साल 2017 में टीवी सीरियल मेरी दुर्गा से अपना डेब्यू किया था. इस शो में पारस ने संजय प्रिंस अहलावत का रोल निभा कर काफी सफलता पायी थी. पारस मरियम खान , कौन है, लाल इश्क़ जैसे कई शोज में नज़र आ चुके है. वही पारस कई वेब सीरीज दिल ही तो है 2 और दिल ही तो है 3, इश्क़ आज कल में नज़र आए.

आशीष मेहरोत्रा (परितोष शाह)

Aashish Mehrotra’s real life

अनुपमा शो में अनुपमा और वनराज के बेटे तोषु का रोले निभाने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा है. आशीष मेहरोत्रा एक फिटनेस फ्रिक एक्टर है. आशीष को फियर फाइल्स, ये कहा आ गए हम जैसे शो में नज़र आ चुके है. आशीष ने साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी शो में कदम रखने से पहले सुधांशु दिल्ली में एक कोरियोग्राफर थे.

मुस्कान बामने (पाखी शाह)

Muskaan Bamne’s real life

शो में अनुपमा और वनराज की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने है. मुस्कान एक एक्ट्रेस और मॉडल है. मुस्कान ने अपन टेलीविज़न डेब्यू साल 2017 में शो बकुला बुआ का भूत से किया था. इसके सिवा मुस्कान को सुपर सिस्टर शो में देखा गया था.

अरविन्द वैद्य (हसमुख शाह)

Arvind Vaidya’s real life

टीवी शो अनुपमा में वनराज के पिता का किरदार अरविन्द वैद्य निभा रहे है. अरविन्द वैद्य को कई टीवी शो और फिल्मो में देखा गया है. अरविन्द वैद्य को सारा भाई वार्सिस सारा भाई, खिचड़ी ,सास बिना ससुराल जैसे कई शो में देखा गया है.

निधि शाह (किंजल परितोष शाह)

Nidhi Shah’s real life

शो अनुपमा में अनुपमा की बहु और तोषु की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह है. निधि शाह ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलिवुड से की थी। उन्होंने ‘मेरे डैड की मारूति’ फिल्म में कैमियो के जरिए डेब्यू किया था, इसके बाद ‘फटा पोस्टर निकला हीरो में भी निधि को देखा गया था. निधि ने टीवी शो जाना ना दिल से दूर शो से टेलीविज़न में कदम रखा था. इस शो से निधि को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद निधि को ‘कवच’ और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ जैसे शोज में भी देखा गया था.

अंगा भोसले (नंदिनी लयेर)

Anagha Bhosale’s real life

शो में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस है अंगा भोसले है. इस शो से पहले अंगा ने साल 2020 में दादी अम्मा..दादी अम्मा मान जाओ शो से अपना टेलीविज़न डेब्यू किया था.. टीवी में आने से पहले अंगा मॉडलिंग करती थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago