स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा दर्शको का काफी मनोरंजन करता है. वही इस शो ने बाकि शो को पीछे छोड़ TRP में अपनी पहले नंबर पर जगह बनाई. यह शो 7 महीने पहले शुरू हुआ था. इस शो की लीड किरदार अनुपमा को मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली निभा रही हैं. इस शो रुपाली गांगुली का काफी स्ट्रांग किरदार दिखाया गया है. दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. तो आइये जानते है दर्शको के इस पसंदीदा शो के कलाकारों के रियल लाइफ के बार में.
शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही है, जिन्हे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है. रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अपने बेस्ट फ्रेंड अश्विन वर्मा से शादी की थी. रुपाली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं. वही रुपाली का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है. रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। लेकिन रुपाली को 2003 में टीवी शो ‘संजीवनी’ से पहचान मिली थी. संजीवनी के बाद टीवी सीरियल ‘साराभाई VS साराभाई’ में मोनिशा के किरदार में रुपाली को दर्शको ने खूब पसंद किया। इसके सिवा भी रुपाली कई शो में नज़र आ चुकी है. अब रुपाली अनुपमा में लीड रोल में दर्शको का दिल जीत रही है.
स्टार प्लस चैनल पर ओने शो चल रहे शो अनुपमा में अनुपमा के पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडे निभा रहे है. शो में सुधांशु को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में वो तीन बच्चों के पिता बने हैं. सुधांशु रियल लाइफ में शो में निभा रहे किरदार से एक दम अलग है. सुधांशु की शादी मोना पांडे के साथ हुई है. रियल लाइफ में सुधांशु एक अच्छे इंसान के साथ साथ अच्छे पति भी है. सुधांशु और मोना के दो बच्चे हैं. दोनों बेटे हैं. बेटों के नाम हैं- निर्वान और विवान पांडे. सुधांशु फैमिलीमैन हैं. परिवार संग उनकी बॉन्डिंग शानदार है. सुधांशु को अनुपमा के सिवा खिलाड़ी 420, ये मेरी लाइफ है, सिंह इज किंग, यकीन, सिंघम, राजधानी एक्सप्रेस, बायपास रोड़ जैसी फिल्मों में देखा गया है.. वही वो जल्द ही सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे में भी नज़र आएंगे.
अनुपमा शो में वनराज का काव्य से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर दिखाया गया है. काव्य का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा है. मदालसा एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल भी है. वही आपको बतादे मदालसा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु है. मदालसा ने मिथुन के बेटे महाक्षय से साल 2018 में शादी की थी. मदालसा एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। साल 2009 में मदालसा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. मदालसा ने ‘तेलुगू’ और ‘कन्नड़’ फिल्मों में काम किया था. अब मदालसा को अनुपमा में काव्य के किरदार में काफी पसंद किया जाता है.
शो अनुपमा में अनुपमा और वनराज के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत है. पारस एक्टर के साथ साथ एक मॉडल भी है. पारस ने साल 2017 में टीवी सीरियल मेरी दुर्गा से अपना डेब्यू किया था. इस शो में पारस ने संजय प्रिंस अहलावत का रोल निभा कर काफी सफलता पायी थी. पारस मरियम खान , कौन है, लाल इश्क़ जैसे कई शोज में नज़र आ चुके है. वही पारस कई वेब सीरीज दिल ही तो है 2 और दिल ही तो है 3, इश्क़ आज कल में नज़र आए.
अनुपमा शो में अनुपमा और वनराज के बेटे तोषु का रोले निभाने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा है. आशीष मेहरोत्रा एक फिटनेस फ्रिक एक्टर है. आशीष को फियर फाइल्स, ये कहा आ गए हम जैसे शो में नज़र आ चुके है. आशीष ने साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी शो में कदम रखने से पहले सुधांशु दिल्ली में एक कोरियोग्राफर थे.
शो में अनुपमा और वनराज की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने है. मुस्कान एक एक्ट्रेस और मॉडल है. मुस्कान ने अपन टेलीविज़न डेब्यू साल 2017 में शो बकुला बुआ का भूत से किया था. इसके सिवा मुस्कान को सुपर सिस्टर शो में देखा गया था.
टीवी शो अनुपमा में वनराज के पिता का किरदार अरविन्द वैद्य निभा रहे है. अरविन्द वैद्य को कई टीवी शो और फिल्मो में देखा गया है. अरविन्द वैद्य को सारा भाई वार्सिस सारा भाई, खिचड़ी ,सास बिना ससुराल जैसे कई शो में देखा गया है.
शो अनुपमा में अनुपमा की बहु और तोषु की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह है. निधि शाह ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलिवुड से की थी। उन्होंने ‘मेरे डैड की मारूति’ फिल्म में कैमियो के जरिए डेब्यू किया था, इसके बाद ‘फटा पोस्टर निकला हीरो में भी निधि को देखा गया था. निधि ने टीवी शो जाना ना दिल से दूर शो से टेलीविज़न में कदम रखा था. इस शो से निधि को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद निधि को ‘कवच’ और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ जैसे शोज में भी देखा गया था.
शो में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस है अंगा भोसले है. इस शो से पहले अंगा ने साल 2020 में दादी अम्मा..दादी अम्मा मान जाओ शो से अपना टेलीविज़न डेब्यू किया था.. टीवी में आने से पहले अंगा मॉडलिंग करती थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…