Entertainment News

कद में भले ही छोटे लेकिन कामयाबी की ऊंचाइयों पर है बिग बॉस के अब्दु राजिक, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इन दिनों बिग बॉस का सीजन 16वां देखने मिल रहा है इस सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर से हुई थी. तब से ये शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वही इस शो में टीवी के कई नामित कंटेस्टेंट ने भाग लिया है और चर्चा में रहते है लेकिन इस शो में एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसने सबसे पहले शो में एंट्री ली थी और अपनी क्यूटनेस से सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है. हम बात कर रहे हैं अब्दु राज़िक की। अब्दुल राज़िक शो में आते ही दर्शको के पसंदीदा कंटेस्टेंट बन गए है वही फैंस अब्दु के बारे में काफी कुछ जानना चाहते तो आइये आज अब्दुल राज़िक के बारे में जानते है.

 3 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान में जन्मे अब्दु राज़िक तजाकिस्तान के रहने वाले है. 19 साल के अब्दु दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति है अब्दु पूरी दुनिया में काफी फेमस सिंगर हैं। अब्दु को बचपन से ही रिकेट्स नामक बीमारी है और आर्थिक तंगी की वजह से उनका परिवार इलाज नहीं करा सका था। ऐसे में उनका कद छोटा ही रह गया लेकिन वो कामयाबी की ऊंचाई पर है.

Know Who is Abdu Rozik

अब्दु ने यूट्यूब पर गाने गाकर लोगों का दिल जीता हैं। वह रैप सिंगर भी हैं। अब्दु अपने रैप सॉन्ग ‘ओही दिली जोर’ से वर्ल्ड फेमस हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग 3.9 मिलीयन से अधिक है। गाना गाने के सिवा अब्दु एक ब्लॉगर और बॉक्सर भी हैं। वही अब अब्दु जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वही हाल ही में अब्दु का पहला हिंदी गाना रिलीज हुआ है. उनके गाने का नाम ‘छोटा भाईजान’ है, गाने में वो सलमान खान के अलग-अलग फिल्मी कैरेक्टर्स में नजर आए है. उनका ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस गाने को 3 लाख से अधिक लाइक मिल चुके है.

अब्दु आए दिन कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दिखाई देते हैं. उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का, जैकलीन, नोरा के साथ देखा जा चूका है वही वो मशहूर सिंगर एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में नज़र आये थे और यहां अब्दु ने महफिल में अपने गाने से चार चांद लगाए थे..

हाल ही में बिग बॉस शो में अब्दु के जूतों की कीमत ने सबका ध्यान खींच लिया था। दरअसल बीते दिन शो में अब्दु के एक सोने के जूते की कीमत जान कंटेस्टेंट के होश उड़ गए थे। शो में अब्दु ने बताया था कि उनके जूते पांच हजार डॉलर यानि चार लाख दस हजार रुपये के हैं. अब्दु की नेटवर्थ भी कुछ कम नहीं है.

Abdu Rozik’s networth and lifestyle

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 वर्षीय अब्दु 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक है. वही उनके पास 10 साल के लिए अबू धाबी का गोल्डन वीजा भी है। अब्दु सोशल मीडिया और ब्रांड्स से भी काफी अच्छी कमाई करते हैं. उन्हें साल 2022 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago