शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बाद टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के बच्चे अब मेन किरदार निभा कर शो को आगे बढ़ा रहे है. वही इन किरदारों को नए सेलेब्स निभा रहे तो आइये आज हम उन सेलेब्स और उनके असली परिवार के बारे में जानते है.
हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)
टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है में डॉक्टर अभिमन्यु बिरला के किरदार में दर्शको का दिल जीत रहे है. हर्षद चोपड़ा ने मुंबई में P.E.S के मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की है जिसके बाद उन्होंने अभिनय में कदम रखा. हर्षद को टीवी शो किस देश में है मेरा दिल से पहचान मिली थी. हर्षद चोपड़ा ने अभी तक किसी को अपना जीवनसाथी नहीं बनाया है. हर्षद के परिवार में उनकी बहन. माता और पिता है. हर्षद चोपड़ा ने जेनिफर विंगेट के साथ टीवी शो बेपनाह में काम किया था. जिसके बाद खबर आयी थी कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे है. जेनिफर से पहले हर्षद चोपड़ा का नाम कुमकुम भाग्य में नाज़ा आयी पॉपुलर एक्ट्रेस सृति झा के साथ भी जुड़ चुका है. वही रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल एक दूसरे को एक साल से ज्यादा समय तक डेट कर चुका है. अगर बात करें दोनों के ब्रेकअप की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षद को लगा कि सृति उनके सबसे अच्छे दोस्त कुणाल करण कपूर की ओर रिश्ते के दौरान आकर्षित हो रही थी। इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
प्रणाली राठौर (Pranali Rathod)
टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका और नायरा गोयनका की बड़ी बेटी अक्षरा गोयनका का किरदार निभा रही है. शो में प्रणाली को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. प्रणाली ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी और साल 2018 से टेलीविज़न इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. प्रणाली राठौड़ के परिवार में उनके पिता सुरेश, माता शीला राठौड़ और उनकी बड़ी बहन रूचि राठोड हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहले प्रणाली साल 2020 में कलर्स टीवी चैनल के शो बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी भौमिक के रूप में नजर आई थी.
करिश्मा सावंत (Karishma Sawant)
एक्ट्रेस करिश्मा सावंत ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका और सीरत गोयनका की बेटी आरोही गोयनका के किरदार में नज़र आ रही यही. करिश्मा सावंत को बचपन से एक्टिंग का शौक है. ये बात उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स से साबित होती है. उन्होंने अपनी नाचते हुए और एक्सप्रेशन देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हुई हैं. करिश्मा के परिवार में उनके माता पिता और एक छोटी बहन है. करिश्मा सावंत ने यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से अपना टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
मयंक अरोड़ा (Mayank Arora)
एक्टर मयंक अरोड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका और नायरा गोयनका के बेटे कायरव गोयनका के किरदार में नज़र आ रहे है. ये रिश्ता क्या कहलाता से पहले मयंक टीवी शो में तू सूरज मैं सांझ पियाजी में भी नज़र आ चुके है.
शरण आनंदनी (Sharan Anandani)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में वंश गोयनका के किरदार में नज़र आ रहे एक्टर शरण आनंदनी है. शरण आनंदानी का क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अभिनेता शरण आनंदानी, इससे पहले हॉन्टेड हिल्स (2020), बॉम्बे बेगम जैसी सीरीज का हिस्सा रहे हैं.
हिना खान (Hina Khan)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने इस शो की शुरुआत में लीड रोल अक्षरा का किरदार निभाया था. शो में हिना लंबे समय तक रही थीं. और उन्हें फैंस से खूब प्यार मिला था. अक्षरा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हिना खान श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) की रहने वाली हैं. हिना के परिवार में उनकी माता और उनके छोटे भाई आमिर खान हैं। हाल ही में हिना के पिता का निधन हुआ है. वही लव लाइफ की बात करे तो हिना खान लम्बे समय से बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रिलेशन में है.
करण मेहरा (Karan Mehra)
शो में करण मेहरा ने मेन लीड नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. शो में करण और हिना की जोड़ी खूब पसंद की थी करण भी शो में लम्बे समय तक नज़र आये थे. कारन के परिवार में माता-पिता, भाई और एक बहन शामिल हैं। करण ने 6 साल की डेटिंग के बाद एक्ट्रेस निशा रावल से साल 2012 में शादी की थी और साल 2017 में एक बेटे के पिता बने. हालांकि कुछ समय पहले करण की पत्नी निशा ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
हिना खान के बाद एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने नायरा गोयनका का किरदार निभा कर इस शो को आगे बढ़ाया. शिवांगी अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ रहती है. शिवांगी जोशी अपनी लाइफ को वैसे तो पर्सनल रखती है लेकिन शो के दौरान खबरे थी की शिवांगी अपने को स्टार मोहसिन खान को डेट कर रही थी.
मोहसिन खान (Mohsin Khan)
करण मेहरा के बाद मोहसिन खान ने कार्तिक गोयनका का किरदार निभा कर इस शो को आगे बढ़ाया. मोहसिन खान के परिवार में उनके पिता अब्दुल वहीद खान, मां महजबीन खान, बहन ज़ेबा अहमद, बहनोई डॉ ताहा अहमद, भांजा और छोटे भाई सज्जाद खान शामिल हैं. वही मोहसिन की लव लाइफ की बात करे तो शो के दौरान अफवाह थी कि मोहसिन शिवांगी जोशी को डेट कर रहे है. हालाँकि दोनों ने कभी ऑफिशियली इस बात को नहीं स्वीकारा.
कांची सिंह (Kanchi Singh)
टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह इस शो में गायत्री के किरदार ने नज़र आयी थी. उन्होंने यंग गायु का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ ही समय में ये शो उन्होंने छोड़ दिया था. कांची के परिवार में उनकी माता पिता है. वही कांची ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में उनके भाई के किरदार में नज़र आये रोहना मेहरा को लम्बे समय तक डेट चुकी है हालाँकि अब इस कपल का ब्रेकअप हो चुका है.
रोहन मेहरा (Rohan Mehra)
एक्टर रोहन मेहरा ने शो ने बड़े नक्ष का किरदार निभाया था. शो में वो अक्षरा और नैतिक के बेटे बने थे लेकिन कुछ ही समय के बाद रोहन मेहरा ने भी शो को अलविदा कह दिया. रोहन के परिवार में उनके माता पिता और भाई बहन है. वही रोहन ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में उनकी बहन गायत्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कांची सिंह को डेट कर रहे थे हालाँकि अब इस कपल का ब्रेकअप हो चुका है.
सिमरन खन्ना (Simran Khanna)
सिमरन खन्ना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री गोयनका की भूमिका निभाई थी. सिमरन के परिवार में उनकी माता पिता और बहन है. हालाँकि 2019 में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी माँ का निधन हो गया था. सिमरन ने भरत दुदानी से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा न चल सकी और साल 2020 में सिमरन ने तलाक ले लिया सिमरन और भरत का एक बेटा विनीत है तलाक के बाद बेटे की कस्टडी भरत के पास है लेकिन सिमरन अक्सर विनीत से मिलने जाती रहती है.
नियति जोशी (Niyati Joshi)
नियति जोशी ने इस शो में कार्तिक की सौतेली माँ स्वर्ण गोयनका की भूमिका निभाई है। नियति मूल रूप से पुणे की रहने वाली है और उसके परिवार में उसके माता-पिता और बहन – पायल जोशी शामिल हैं.
सचिन त्यागी (Sachin Tyagi)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका के पिता मनीष गोयनका के किरदार में नज़र आ रहे एक्टर सचिन त्यागी है. सचिन त्यागी ने 2014 में एक्ट्रेस और रक्षंदा खान से दूसरी शादी की थी वही इससे पहले साल 2010 में सचिन ने जया बिन्जू से शादी की थी. सचिन रक्षंदा तीन बेटियों के पेरेंट्स है.
अली हसन (Ali Hassan)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका के चाचा अखिलेश गोयनका का किरदार निभा रहे एक्टर अली हसन मुंबई के रहने वाले हैं और उन्होंने जुलाई साल 2007 में अपनी पत्नी सबा से शादी की थी। दोनों साल 2013 में एक बेटी इनाया के पेरेंट्स बने.
शिल्पा रायज़ादा (Shilpa Raizada)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका की चाची और अखिलेश गोयनका की पत्नी सुरेखा गोयनका की किरदार में एक्ट्रेस शिल्पा रायज़ादा नज़र आयी. शिल्पा भोपाल की रहने वाली हैं और उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई और एक बहन शामिल हैं.