गुजरात वडोदरा में 8 जून को एक अनोखी शादी हुई है. गुजरात की 24 साल की क्षमा बिंदु इस समय अपनी शादी को लेकर खुद सुर्खियों और विवादों में है. दरअसल क्षमा ने 8 जून को खुद से ब्याह रचा लिया है. इस शादी में कोई दूल्हा नहीं था कोई बाराती नहीं थे. लड़की ने बिना दूल्हे खुद के साथ सात फेरे लिए है. संभवतः भारत में इस तरह की यह पहली शादी है.
क्षमा बिंदु ने खुद से शादी रचाई है. क्षमा ने पहले अपनी शादी की तारीख 11 जून को तय की थी लेकिन उन्होंने समय से पहले 8 जून को शादी रचा ली है. क्षमा के ‘आत्मविवाह’ को गुजरात और भारत में पहला एकल विवाह माना जा रहा है. क्षमा ने अपनी शादी और प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमे वो खुद से ही शादी करने पर काफी खुश नज़र आ रही है. वही इन तस्वीरों में बिंदु अपने कुछ दोस्तों के साथ नज़र आयी.
शादी से पहले क्षमा ने अपने सोशल मीडिया पर प्री वेडिंग फंक्शन हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थी. हल्दी की तस्वीरों में क्षमा पीले रंग की साड़ी पहने हल्दी लगाए नज़र आयी. हल्दी में क्षमा ने फूलों की जूलरी भी पहनी थी. हल्दी की तस्वीरें शेयर कर क्षमा ने लिखा: खुद पर हल्दी लगी तो सवर गयी मैं, खुद से एक रिश्ते में कल बंध गयी मैं. वही हल्दी के बाद उन्होंने महंदी की तस्वीरें शेयर की, इसमें क्षमा ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था और अपने हाथो में खूबसूरत सी मेहंदी लगवाई थी.
वही शादी के लिए क्षमा ने लाल रंग की साड़ी को चुना शादी में क्षमा ने बिना दूल्हे खुद से खुद को मंगलसूत्र पहनाया और खुद को ही सिंदूर लगाया वही वो अकेले ही हनीमून पर गोवा जाने वाली है. वही उनकी शादी से कुछ वीडियो वायरल हुई जिसमे वो डांस करती नज़र आयी. हिंदू धर्म में इस तरह के विवाह का प्रावधान नहीं है इसलिए इस शादी में दूल्हे के सिवा पंडित भी नहीं थे. लेकिन क्षमा ने बिना पंडित के खुद ही टेप पर विवाह के मंत्र बजाकर रस्में पूरी की.
आपको बता दे कि क्षमा एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। क्षमा के अनुसार खुद से शादी कर के वो यह बताना चाहती हैं कि कि महिलाएं मायने रखती हैं। वही उनके माता-पिता खुले विचारों के हैं। उन्होंने इस शादी के लिए क्षमा को स्वीकृति के साथ आशीर्वाद दिया। क्षमा अब शादी के बाद दो सप्ताह के लिए हनीमून पर अकेले गोवा जाने वाली है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…