संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का आज जन्मदिन है इस खास मोके पर संजय दत्त मान्यता और अपने बच्चो के साथ नहीं है दरअसल मान्यता लॉक डाउन लगने के पहले से ही बच्चो के साथ दुबई में है वही संजय दत्त भारत में ही है |
मान्यता के जन्मदिन पर संजय दत्त ने उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया वही एक फनी सा खुलासा भी किया दरअसल संजय दत्त मान्यता को माम कहकर बुलाते है संजय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “जन्मदिन की शुभकामनाएं मॉम, वो लोग जो नहीं जानते हैं कि मै उसे मॉम कहकर बुलाता हूं। मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया और उसको इतना खूबसूरत बनाने के लिए दिल से धन्यवाद। तुम शानदार हो और मैं तुमसे बेहद मोहब्बत करता हूं। मैं आशा करता हूं कि काश मैं आज वहां होता तुम्हारे और बच्चो के साथ ।आपका आज का दिन काफी स्पेशल हो जैसे तुम मेरी जिंदगी मे स्पेशल हो। मान्यता दत्त।’
मान्यता ने अपना 42 व जन्मदिन दुबई में अपने बच्चो को साथ सेलिब्रेट किया हलाकि इस मोके पर वो संजय दत्त को काफी मिस कर रही है
मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. नाम असली नाम दिलनवाज शेख है मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया वही प्रकाश झा की फिल्म में आइटम नंबर करने के बाद उन्होंने अपना बदलकर मान्यता रख लिया था। मान्यता की पहली शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.
वैसे आपको बता दे मान्यता एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था. लिहाजा उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्में करना शुरू कर दिया. मान्यता और संजय की पहली मुलाकात तब हुई जब संजय दत्त ने मान्यता की सी ग्रेड फिल्म लवर्स लाइक अस के राइट्स खरीद लिए. इसके बाद से ही संजय दत्त और मान्यता की मुलाकात का दौर शुरू हो गया.
संजय दत्त और मान्यता दत्त में उम्र का लंबा फासला है. मान्यता, संजय से 21 साल छोटी हैं फ़रवरी 2008 में दोनों ने शादी की उस समय मान्यता दत्त 29 साल की थीं और संजय 50 साल के. सुनने में तो ये भी आता है कि संजय दत्त का परिवार उनकी इस शादी के खिलाफ था क्योंकि मान्यता उनसे उम्र में काफी छोटी थीं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…