Mahesh Babu and Namrata Shirodkar's love story is no less than a movie
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू आज यानी 9 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है. महेश बाबू ने अपने लुक्स और अभिनय से काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग बनाई है. लाखों लड़कियों का दिल महेश बाबू के लिए धड़कता है लेकिन महेश बाबू का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के लिए धड़कता है. वही नम्रता को पाने के लिए महेश ने खुब पापड़ बेले थे तो आइये आज ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ कहे जाने वाले महेश बाबू की लव स्टोरी के बारे में जानते है.
साउथ इंडस्ट्री का पॉवरफुल कपल महेश बाबू और नम्रता की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है. महेश बाबू की मुलाकात नम्रता से पहली बार तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी. पहली मुलाकात में महेश नम्रता को अपना दिल दे बैठे थे. वही इसी फिल्म के सेट पर महेश और नम्रता काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। धीरे धीरे दोनों के बीच की ये दोस्ती प्यार में बदल गयी.
फिल्म की शूटिंग खत्म होते होते नम्रता भी महेश को दिल दे बैठी थी. नम्रता महेश से उम्र में चार साल बड़ी है. प्यार होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया था और फिर साल 2005 में कपल ने शादी कर ली. नम्रता को बॉलवीवुड की कई फिल्मों में देखा गया है लेकिन शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली.
शादी के एक साल बाद ही कपल ने अपने घर पहले बच्चे के रूप में बेटे गौतम का स्वागत किया. इस के बाद साल 2012 में दोनों अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी के माता-पिता बने। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी का नाम सितारा है।
आपको बता दे कि महेश बाबू ने महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। महेश साउथ इंडस्ट्री के महंगे एक्टर में से एक है महेश बाबू एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये फीस लेते है. महेश बाबू अपने अभिनय के सिवा सामाजिक कार्यों के चलते फैंस के दिलों में बसे हुए है. महेश बाबू ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक-एक गांव गोद लिया हुआ है, इन गांव का नाम सिद्धापुरम और बुर्लीपालेम है. महेश बाबू अपनी कमाई से इन दोनों गांव के लोगों का ध्यान रखते हैं. इसके सिवा, महेश बाबू हील-ए-चाइल्ड नाम की संस्था से जुड़े हुए हैं. यह संस्था उन बच्चों के जीवन को बचाने का काम करती है जिनका परिवार मेडिकल खर्च नहीं उठा पाते है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…