Entertainment News

मीका सिंह से जैकलीन फर्नांडिस तक ये बॉलीवुड सेलेब्स है प्राइवेट आइलैंड और जेट के मालिक

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री देश की रिचेस्ट इंडस्ट्रीज़ में से एक है. बॉलीवु़ड सेलिब्रिटी शाही जीवन व्यतीत करते हैं। इनके लाइफस्टाइल मे एक से बढ़कर एक शानदार और महंगी चीजें होती है। वही कुछ बॉलीवुड स्टार्स यूनिक और महंगी चीज़ो के मालिक है. कई सेलेब्स प्राइवेट जेट के भी मालिक है. तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो यूनिक और महंगी चीज़ो के मालिक है.

मीका सिंह (Mika Singh)

Mika Singh is owner of private island

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से इंडस्ट्री में नाम कमाया है. वही उन्होंने हाल ही में एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. मीका सिंह ने आइलैंड के साथ सात बोट और 10 घोड़े भी खरीदे हैं। वही उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो बोट चला रहे हैं और बोट पर एमएस यानी मीका सिंह लिखा हुआ है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan is owner of private jet

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास आलीशान प्राइवेट जेट है। जो उनके लाइफ स्टाइल स्टेटमेंट का प्रदर्शित भी करता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जेट की कीमत 350 करोड़ के आस-पास है। शाहरुख अक्सर अपने जेट से यात्रा करते हैं.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan is owner of private jet

बॉलीवुड की जान और फैन्स के भाईजान इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक है इनके पास भी एक स्टाइलिश प्राइवेट जेट है। सलमान अपने पर्सनल ट्रिप, प्रमोशन और शूटिंग के लिए अपने प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके जेट की कीमत 400 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

अजय देवगन (Ajay Devgn)

Ajay Devgn is owner of private jet

इस लिस्ट में अजय देवगन भी शामिल है। अजय ने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं अजय देवगन के पास भी सिक्स सीटर हॉकर 800 प्राइवेट जेट है। वे अक्सर अपनी फैमिली टूर या शूटिंग के लिए इस जेट का यूज करते है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके जेट की कीमत 80 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

Jacqueline Fernandez is owner of private island

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इंडस्ट्री में अपनी खासा पहचान बनाई है. जैकलीन 12 साल से फिल्मों में काम कर रहीं है और मोटी कमाई करती है जिससे वो एक शानदार ज़िंदगी जीती है. जैकलीन के पास कई लग्जीरियस चीज़े है वही वो एक आईलैंड की मालकिन भी है. जैकलीन के पास अपने होमटाउन श्रीलंका के दक्षिणी तट पर एक आईलैंड है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra is owner of private jet

बॉलीवुड की देसी गर्ल ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है. वोएक से बढ़ कर एक लग्जीरियस चीज़ की मालकिन है ऐसे में उनके पास भी प्राइवेट प्लेन है. अक्सर वो अपने सफर के लिए इसी प्लेन का इस्तेमाल करती हैं।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty is owner of private jet

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी प्राइवेट जेट प्लेन की मालकिन हैं। इसमें वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ अक्सर वैकेशन पर जाती हुई नजर आती हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar is owner of private jet

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के पास भी उसका प्राइवेट जेट है। अक्षय अक्सर अपने इस प्राइवेट जेट से ही सफर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan is owner of private jet

फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह और सब के चेहेत अमिताभ बच्चन का लाइफ स्टाइल एक दम शाही हैं. वही अमिताभ बच्चन भी एक प्राइवेट जेट के मालिक है. अक्सर वो अपने परिवार के साथ इस जेट से सफर करते है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती है. वही अंदर से बिग-बी का जेट प्लेन फाइव स्टार होटल की तरह दिखता है।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Doshan)

Diljit Doshan is owner of private jet

पंजाबी फिल्मों और गानों के सबसे लोकप्रिय स्टार जो धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपना जगह बना चुके हैं. दिलजीत के पास भी अपना चार्टर्ड प्लेन है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ से ज्यादा है।

16 Bollywood Celebs Who Own Private Jet
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago