जानिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म, शिक्षा, करियर

Aishwarya Rai Bachchan

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 1994 की मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन का बॉलीवुड में सफल करियर रहा है. ऐश्वर्या ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर अपना राज बनाया है. ऐसे में उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी सभी बातें जानने की दिलचस्पी रखते है तो ऐसे में आइये आज जानते है ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी.

Aishwarya Rai Bachchan
Miss World Aishwarya Rai Bachchan’s biography

ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था। ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं। ऐश्वर्या के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम आदित्य राय है और वे मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं। इसके सिवा वो ऐश्‍वर्या की फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ के सह-निर्माता भी थे।

ऐश्वर्या राय बच्चन की शिक्षा

ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक कक्षा 7 तक की शिक्षा हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई थी। इसके बाद उनका परिवार मुंबई आकर बस गया था. मुंबई में ऐश्वर्या ने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डीजी रूपारेल कॉलेज, माटूंगा में पढा़ई की. पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग भी की. ऐश्वर्या को नौवीं कक्षा में मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था. इसके बाद वो कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में दिखीं थी. साल 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्‍ड का ख़िताब जीता था.

ऐश्वर्या राय बच्चन का करियर

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan’s career

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. ये उनकी सफल फिल्म थी हालाँकि तमिल में निपुण ना होने की वजह से फिल्म में उनकी आवाज को किसी और ने डब किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्‍म ‘और प्यार हो गया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली. ऐश्वर्या को बॉलीवुड में साल 1999 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से सफलता मिली थी. इसके लिए उन्‍हें फिल्‍म फेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में

ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में इरूवर, और प्यार हो गया, हम दिल दे चुके सनम, ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्‍बतें, देवदास, दिल का रिश्‍ता, खाकी, रेनकोट, उमराव जान, धूम 2, गुरू, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन, जोधा अकबर, सरकार राज, रावन, रोबोट, गुजारिश जैसी कई हिट दी है.

ऐश्वर्या राय का वैवाहिक जीवन

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan’s marriage life

मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग 20 अप्रैल साल 2007 में शादी की थी. अभिषेक और ऐश्वर्या एक बेटी के पेरेंट्स है. इस कपल की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है जिसमे साल 2011 में जन्म लिया था.

Related posts