इंडस्ट्री में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज 69 साल के हो गए हैं। मिथुन का जन्म 16 जून, 1950 को पूर्वी बंगाल (तब) के बरीसाल जो अब बांग्लादेश है में हुआ था। मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है।
4 दशक में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मिथुन चक्रवर्ती, बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और गॉडफ़ादर के इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है।
कलकत्ता में जन्मे मिथुन ने कलकत्ता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज से उन्होंने रसायन विज्ञान में BSc स्नातक की डिग्री हासिल की। बहुत कम लोग जानते है कि पुणे के “फिल्म एंड टेलिविजन ऑफ इंडिया” से ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर चुके मिथुन फिल्मों में आने से पहले नक्सली हुआ करते थे। लेकिन जब उनके भाई की मौत हुई तो उन्होंने परिवार के दबाव में नक्सलवाद से दूरी बनाई ।
नक्सलवाद से खुद को अलग करने का उनका फैसला काफी साहसी था क्योकि ऐसा करने के कारण नक्सलियों से उनके जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता था, क्योंकि नक्सलवाद को वन-वे रोड माना जाता रहा। पर उनका यह फैसला उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।
मिथुन ने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म “मृगाया” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 1982 में फिल्म “डिस्को डांसर” में स्ट्रीट डांसर जिम्मी का रोल कर मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर के नाम से मशहूर हो गए।
उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था जब एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी। इसके बावजूद उनका स्टारडम इस कदर डायरेक्टर्स पर छाया था कि उन्होंने तब भी 12 फिल्में साइन की थीं। यह बात भी कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने मार्शल आर्ट में महारत हासिल की है।
मिथुन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी की थीं। दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, उश्मेय चक्रवर्ती व नमाशी चक्रवर्ती और एक बेटी दिशानी चक्रवर्ती हैं।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दिशानी उनकी बेटी नहीं हैं, मिथुन ने उन्हें गोद लिया था। दिशानी को गोद लिए जाने की कहानी भी बड़ी भावुक है। दरअसल मिथुन को दिशानी एक कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिली थी जिसे एनजीओ ने रेस्क्यू किया। उस वक्त वह बच्ची बहुत नाजुक हालत में थी। जैसे ही मिथुन को इस बारे में पता चला, वह तुरंत उससे मिलने पहुंचे। और तब उन्होंने उस बच्ची को गोद ले लिया था।
श्रीदेवी से की थी गुपचुप तरीके से दूसरी शादी
मिथुन चक्रवर्ती का नाम उनकी को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही। 1984 में आई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ में मिथुन-श्रीदेवी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म की शूटिंग के साथ दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी।
करोड़ों के मालिक हैं मिथुन चक्रवर्ती
एक सफल एक्टर होने के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती एक सफल बिजनसमैन भी हैं। वह ऊटी स्थित मिथुन ग्रुप ऑफ होटेल्स के मालिक भी हैं। इसके अलावा मसीनागुड़ी, कोलकाता, दार्जलिंग और मैसूर में भी उनके कई होटेल हैं। मिथुन के पास मुंबई के अलावा ऊटी में भी शानदार बंगला है। उनके मुंबई वाले घर में जहां 38 कुत्ते हैं, वहीं ऊटी वाले बंगले में इसके दोगुने यानी 76 कुत्ते पाले हुए हैं।
टेलीविज़न रियलिटी शो डांस इंडिया इंडिया में बतौर सुपर जज रह चुके मिथुन डा को अब हर कोई ग्रैंड मास्टर के नाम से बुलाता है आज उनके जन्मदिन के मोके पर हम उन्हें ढेर सारी बधाई देते है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…