स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक सीरियल अनुपमा में काव्या का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। शो में अपने किरदार से घर-घर अपनी पहचान बनने वाली मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा ने 26 सितंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया है.
एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने अपना 30वां बर्थडे अपने पति महाक्षय चक्रवर्ती के साथ बेहद खास अंदाज में मालदीव में सेलिब्रेट किया. मदालसा को उनके पति ने एक खूबसूरत सरप्राइज भी दिया वही मदालसा ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप से एक वीडियो भी शेयर किया है. मदालसा को अपनी शूटिंग से 3 दिन की छुट्टी मिली थी जो अपने हस्बैंड के साथ बिताने के लिए और अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के वो अपने पति महाअक्षय के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए निकली थीं. वहीं उनके हस्बैंड महाक्षय ने बड़ा सा सरप्राइज देते हुए मालदीव वेकेशन का तोहफा दिया. इस बर्थडे गिफ्ट और सरप्राइज को पा कर मदालसा की खुशी का कोई ठिकाना रही नहीं रहा और वो उनके इस वीडियो पर साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो में मदालसा बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आयी.
मदालसा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में काम किया करती थीं। वह बॉलीवुड सहित साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं यह बात शायद ही किसी को पता हो. मदालसा ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘शौर्य’ में भी काम किया है। मदालसा के पिता मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष शर्मा हैं वही उनकी माता पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस शीला शर्मा है.
मदालसा ने साल 2018 जुलाई में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों एक दूसरे को काफी सालों से जानते थे. एक इवेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी जहां दोनों दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके दोनों ने शादी करने का फैसला किया। वही मदालसा अपने ससुर मिथुन के साथ खास बांड शेयर करती है.
मिथुन के साथ अपने रिलेशन के बारे में बताते हुए मदालसा ने कहा था कि मेरे ससुर काफी विनम्र हैं। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वे मेरे डैड हैं। मुझे हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। साथ ही मदालसा ने बताया था कि उनके ससुर करियर को लेकर उन्हें काफी गाइड करते हैं। यहां तक कि अपने ससुर के कहने पर ही मदलसा टीवी इंडस्ट्री में आईं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…