‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कीर्ति का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) इस समय अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है. मोहिना ने कुछ समय पहले अपने पति सुयश रावत (Suyesh Rawat) और ससुराल वालो के साथ तस्वीरें शेयर कर के अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ फैंस के साथ भी शेयर की थी।
मोहिना ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ इन तस्वीरों के माध्यम से शेयर की थी जिनमें वो क्रीम एंड ब्राउन कलर की साडी पहने नजर आ रही हे मोहिना का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल एक तरफ जहा सेलिब्रिटीज मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान तरह तरह की अजीब सी ड्रेसेस में तस्वीरें शेयर करते हे तो वही दूसरी तरफ मोहिना ने इस दिन अपने लुक बहुत ही सूंदर और ट्रेडनेशनल रखा।
मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान मोहिना की इसी सादगी और सुंदरता की फैंस भी तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है “बेस्ट फोटोशूट नो चीपनेस, नो वल्गैरिटी”, तो वही एक यूजर ने लिखा है ” यू लुक सो ब्यूटीफुल इन साडी विथ बेबी बम्प”।
फैंस का कहना है की उन्होंने पहली बार किसी सेलिब्रिटी का साडी में मैटरनिटी फोटशूट देखा है जिसके लिए लोग मोहिना की तारीफ कर रहे है। इससे पहले भी मोहिना के लुक में इंडियन कल्चर साफ़ नजर आता है।
एक्ट्रेस और डांसर मोहिना कुमारी सिंह रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती है लेकिन डांस के प्रति उनका प्रेम उनके टीवी इंडस्ट्री में ले आया। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद मोहिना ने किसी एक्टर से नहीं बल्कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे से शादी की है। राजकुमारी मोहिना और सुयश रावत की की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई साल 2019 में हुई थी। मोहिना की शादी के लिबास में ही राजपुताना टच देखने को मिला था। शादी के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अपने के साथ वक़्त बिताने लगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…