Entertainment News

मुकेश अंबानी से शाहिद कपूर तक इन हस्तियों के पास है रोल्स रॉयस और मर्सिडीज जैसी महंगी कारें

भारत में कई लोग ऐसे है जो कड़ी मेहनत कर सफलता पा चुके है और सफलता पाने के बाद सभी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है. वही इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद सेलेब्स भी काफी लग्जीरियस लाइफ जीते है वही ये लोग कई महंगी चीज़ो और गाड़ियों का शौक रखते है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स ऐसे है जिनके पास रोल्स रॉयस और मर्सिडीज जैसी महंगी कारें गाड़ियां है.

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

Mukesh Ambani have expensive cars like Rolls Royce and Mercedes

देश के सबसे अमीर शख़्स की लिस्ट में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के पास करीब 168 लग्जरी कारों का कलेक्शन है. अंबानी के कार कलेक्शन में Rolls Royce, Bentley और Mercedes जैसी कारें शामिल हैं।  मुकेश अंबानी के पास अल्ट्रा-लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज 660 गार्ड है जिसकी शुरुआती कीमत 10 करोड़ है. मुकेश अंबानी के गैराज में रॉल्स रॉयस ड्रॉप हेड कूपे कार भी है इस कार की कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपये है।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

Shahid Kapoor bought Mercedes

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने इसी साल अप्रैल में अपने कार कलेक्शन में एक सफेद मर्सिडीज मेबैक S580 को जोड़ा है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। इस गाड़ी में 3982 सीसी का इंजन लगा है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

विनीता सिंह (Vineeta Singh)

Vineeta Singh bought Mercedes

कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह के पास मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास है जिसकी कीमत 77.68 लाख रुपये है. यह कार 220 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है इसके साथ ही कार 7.9 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

रतन टाटा (Ratan Tata)

Ratan tata have expensive cars like Mercedes

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा भी लग्जीरी गाड़ियों का शौक रखते है. उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जिसकी कीमत करीब 1. 57 करोड़ रुपये है. वही उनके पास क्रिसलर सेब्रिंग, मर्सिडीज-बेंज W124, कैडिलैक XLR और मर्सिडीज-बेंज 500 SL जैसी कई महंगी कारें हैं.

बादशाह (Badshah)

Badshah bought Mercedes

रैपर और सिंगर बादशाह के पास भी शानदार कार कलेक्शन है. बादशाह के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जिसकी कीमत करीब 1. 57 करोड़ रुपये है, शामिल है. वही उनके पास 1.23 करोड़ रुपये से अधिक की ऑडी क्यू8, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, बीएमडब्ल्यू 649डी और एक पोर्श केमैन 718 जैसी गाड़ियां भी है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan have Mercedes

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास कई तरह की महंगी महंगी गाड़ियां है। वही पिछले साल ही उन्होंने सफेद रंग की एक Mercedes-Benz S-Class खरीदी है. जिसकी डिलीवरी उनके घर पर की गई थी.इस कार की कीमत 1.38 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इससे पहले अमिताभ के पास Mercedes-Benz 500 SL थी. इसके सिवा अमिताभ बच्चन के पास Bentley Arnage R, Porsche Cayenne s,जैसी कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है.

मनीष पॉल (Manish Paul)

Manish Paul have Mercedes

टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल ने इसी साल नई लग्जरी कार Mercedes GLS 400 खरीदी थी, जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. मनीष पॉल की इस गाड़ी की कीमत ऑन रोड करीब 1.34 करोड़ रुपये बताई गयी है.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

Ankita Lokhande have Mercedes

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी इसी साल नई लग्जरी कार खरीदी है. अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन ने मिलकर शानदार ‘Mercedes-Benz V-Class’ कार खरीदी है, वही इस कार की कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये है. इससे पहले अंकिता के पास 1.1 करोड़ की कीमत वाली जगुआर एक्स जे और लगभग 1.74 करोड़ रुपये वाली पोर्शे 911 कार भी है.

आमिर खान (Aamir Khan)

Aamir Khan have Mercedes

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी लग्जरी कार का शौक रखते हैं। आमिर के पास Mercedes Benz S600 है। खबरों की मानें तो आमिर खान ने जब ये कार खरीदी थी तब वो ये कार खरीदने वाले तीसरे भारतीय थे. उनकी इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

अजय देवगन (Ajay Devgn)

Ajay Devgn have Mercedes and Rolls-Royce Cullinan

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन भी इस लिस्ट में शामिल है. अजय देवगन के पास कई गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. उनके कार कलेक्शन में करोडो की Mercedes Z class और Rolls-Royce Cullinan जिसकी  कीमत 6.95 करोड़ रुपये है, शामिल है. इसके सिवा अजय के पास  BMW z4, Ferrari, Maserati, Range Rover जैसी लग्जीरियस गाड़ियां है.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

Hrithik Roshan have Rolls-Royce Ghost Series II

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी इस लिस्ट में शामिल है. ऋतिक के पास स्लीक रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। इसके सिवा ऋतिक के कार कलेक्शन में फेरारी 360 मोडेना और एस्टन मार्टिन रैपिड एस भी शामिल है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago