Entertainment News

कभी मुकेश तिवारी का नाटक देखने आए थे महज 18 लोग, आज है लाखों फैन्स, जानिए उनकी जीवनी

भारतीय फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी 24 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे. मुकेश तिवारी ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी है. तो आइये आज उनके जीवन के बारे में कुछ बाते जानते है.

मुकेश तिवारी का शुरुआती जीवन

मुकेश तिवारी का जन्म 24 अगस्त 1969 को सागर, मध्यप्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा सागर से पूरी की थी। इसके बाद मुकेश तिवारी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अध्ययन किया। वही वो अभिनय में शुरू से ही इतने माहिर थे की उनके कई प्रोफेसर कहते हैं कि अध्ययन के समय मुकेश को विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में जाना जाता था। वही रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अपनी स्टूडेंट लाइफ में एक बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके है। वे अंडर-12, अंडर-15 के साथ-साथ अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

मुकेश तिवारी का करियर

मुकेश जब कॉलेज में थे उस दौरान उन्हें नाटक देखने का शौक़ चढ़ा था और नाटक देखने के दौरान ही उन्होंने ऐक्टर बनने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने अपने शहर के एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप को ज्वाइन किया और छोटे मोटे शोज़ करने लगे। वही अपने शुरुआती शोज़ के बारे में बताते हुए मुकेश ने बताया था कि एक बार अपने एक नाटक को दिखाने के लिए उन्होंने अपने पूरे परिवार को बुलाया था, लेकिन उस शो को देखने महज़ 18 लोग पहुंचे थे जिनमें से आधे उनके परिवार और आस पड़ोस के ही थे। इसके बाद मुकेश ने अपनी मां के कहने पर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने की सोची और दिल्ली के एनएसडी में दाखिला लिया और यहां से अभिनय सीखा। वही कहा जाता है कि मुकेश को एनएसडी के दौरान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी ट्रेनिंग दी थी.

gMukesh Tiwari’s career

मुकेश तिवारी ने साल 1998 में फिल्म चाइना गेट से अपने फिल्मों करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली फिल्म में अपने किरदार डाकू जगीरा से उन्होंने दर्शकों के बीच दहशत मचा दिया था. मुकेश को अपने इस रोल के कई अवॉर्ड मिले थे. मुकेश अब तक हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर के नाम कमा चुके है. फिल्मों में उनके कोमिक सीन और खलनायकी को काफी पसंद किया जाता है. वो अपना हर किरदार शिद्दत से निभाते है.

मुकेश तिवारी की फिल्में

Mukesh Tiwari’s films

मुकेश तिवारी को गोलमाल, गंगाजल, हवा, ज़मीन, मोहल्ला अस्सी, गोलमाल रिटर्न्स, अपहरण, आप मुझे अच्छे लगने लगे, फ़र्ज़, औसम मौसम, सॉरी डैडी, संडे, द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, वांटेड बाघी, वेक अप इंडिया, यहां, आत्मा, टैंगो चार्ली, एलओसी कारगिल जैसी कई फिल्मों में देखा गया है. मुकेश हिंदी फिल्मों के सिवा तमिल और कन्नड़ भाषी फिल्मों में भी काम कर चुके है. वही वो वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके है. उन्हे कुल मिलकर 100 से अधिक फिल्मों में देखा गया है.

मुकेश तिवारी की शादी

 मुकेश तिवारी ने साल 1995 में नज़ीर तिवारी से शादी की थी. ये शादी प्रेम विवाह था. नज़ीर एक थियेटर आर्टिस्ट हैं,  मुकेश और नज़ीर की मुलाकात दिल्ली में एनएसडी के दौरान ही हुई थी, जब दोनों वहां पढ़ाई कर रहे थे। वही मुकेश नज़ीर को देखते ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। जिसके कुछ समय बाद उन्होंने नज़ीर से अपने प्यार का इज़हार किया और शादी कर ली.

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago