ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित हो रहा एकता कपूर का शो लॉक अप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप के मेकर्स फिनाले की तैयारियों में जुट गए हैं. वही इस शो में नज़र आ रहे कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी लगातार चर्चा में बने हुए है. मुनव्वर फारूकी ने शो के दौरान अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किये है जिसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए है. तो आइये आज जानते है मुनव्वर फारूकी ने शो में कौन कौन से राज का खुलासा किया है.
रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में नज़र आ रहे मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में शो में खुलसा किया था कि वो छह साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुके है. मुनव्वर ने बताया कि मेरे एक करीबी शख्स ने ही मेरे साथ गलत हरकत की थीं लेकिन तब मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैं ये बात किसी को नहीं बता पाया था लेकिन जब मैंने अपने पिता को बताया तो उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया।
शो के दौरान मुनव्वर फारूकी ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ा बेहद दर्दनाक खुलासा किया है. मुनव्वर ने बताया था कि उनकी माँ की मौत एसिड पीने की वजह से हुई थी. मुनव्वर ने कहा कि उनकी माँ अस्पताल में थी और उनकी बड़ी अम्मी ने बताया की उन्होंने एसिड पी लिया था, वही निधन के बाद पोस्टमार्टम के समय पता चला कि उनकी माँ ने पिछले एक हफ्ते से कुछ भी नहीं खाया था. मुनव्वर ने ये भी बताया था कि 22 साल की उनकी शादीशुदा ज़िंदगी कभी अच्छी नहीं थी. वही उनकी माँ ने 3500 रुपये का लोन लिया था जिसे वो चुका नहीं पायी थी.
इस शो में मुनव्वर फारूकी ने अपनी ज़िंदगी के एक और बड़े सच से पर्दा उठाया जोकि उनकी सीक्रेट शादी थी. मुनव्वर ने बताया कि उन्होंने कम उम्र में शादी कर ली थी वो सालों तक साथ थे और उनका एक बेटा भी है. लेकिन पिछले एक दो साल से वो अपनी पत्नी से अलग रहते हैं और बेटे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है.
आपको बता दे कि मुनव्वर फारुकी एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो अक्सर विवादित कॉमेडी करते है और विवादित कड़ी करने के चलते वो जेल की हवा खा चुके हैं. मुनव्वर ने साल 2021 जनवरी में मध्यप्रदेश के इंदौर में हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद मुनव्वर को बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर इंदौर पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया था. फ़िलहाल मुनव्वर कंगना रनौत के शो लॉकअप की वजह से खूब चर्चा में है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…