बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक आये दिन सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे है. वही इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. एक्ट्रेस और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी भी इस लिस्ट में शामिल हो गयी है. जल्द ही मुनीषा अपने प्यार समीर ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंधने वही है. वही शादी की प्री वेडिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी है.
टेली टाउन की एक प्रसिद्ध टैरो रीडर मुनीषा खटवानी 41 साल की उम्र में 25 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड समीर ठाकुर के साथ सात फेरे लेने वाली है. शादी से पहले मुनीषा की प्री वेडिंग रस्मे शुरू हो गयी है. 22 मार्च को मुनीषा ने अपने हाथों में समीर के नाम की मेहंदी लगवाई थी. वही महंदी रस्म की कुछ तस्वीरें मुनीषा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. मेहँदी सेरेमनी में मुनीषा ने गोटा कढ़ाई के साथ पीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था. मुनीषा अपनी मेहँदी में दिन शगना दा चढ़या गाने पर डांस करती ही नज़र आयी.मुनीषा की महंदी सेरेमनी में मौली गांगुली, नेहा अद्विक महाजन, रोहित वर्मा, तनाज़ ईरानी, हंसा सिंह, मानसी वर्मा जैसे कई सितारे शामिल थे.
खबरों के अनुसार मुनीषा और समीर खार के मंदिर में एक साधारण शादी करने वाले है. और यह केवल पारिवारिक मामला होगा। शादी में परिवार वालों के सिवा करीबी दोस्तों की मौजूदगी हो सकती है.
शादी की रस्मों से पहले 12 मार्च को मुनीषा ने अपनी बैचलरेट पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। मुनीषा की बैचलरेट पार्टी में कश्मीरा शाह, रोहित वर्मा, तनाज ईरानी और कई अन्य हस्तियां शामिल हुई थी. सभी ने पार्टी को जम कर एन्जॉय किया था. पार्टी में ब्राइड टू बी मुनीषा ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी वहीं, उनकी सभी ब्राइड्समैड्स ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी।
मुनीषा खटवानी ज्यादातर अपने टैरो रीडिंग और ज्योतिष भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं 2011 में मुनीषा में भारत के वर्ल्ड कप जितने की भविष्यवाणी की थी और टीम इंडिया की जीत के बाद मुनीषा को ज्यादा पहचान मिली.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…