Naagin fame Krishna Mukherjee engaged to boyfriend Chirag Batliwalla
ये है मोहब्बतें स्टार कृष्णा मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि कृष्णा जल्द ही सगाई करने वाली हैं। वही अब बीते दिन 8 सितंबर को कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की है.
‘नागिन’ फेम टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने मनाली की हसीं वादियों में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली. कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड चिराग बटलीवाला से एक प्राइवेट सेरेमनी में रिंग एक्सचेंज की. इस समारोह में दोनों की फैमिली के सिवा कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी है. इस सगाई में टीवी से अली गोनी, जैस्मिन भसीन, अरिजीत तनेजा और शिरीन मिर्ज़ा सहित कई हस्तियों ने शिरकत की.
कृष्णा के बॉयफ्रेंड टीवी जगत के नही है उनके बॉयफ्रेंड मर्चेंट नेवी ऑफिसर है। सगाई वाले दिन उनके बॉयफ्रेंड अपने मर्चेंट नेवी यूनिफॉर्म में नज़र आये थे वही कृष्णा ने इस दिन वाइट कलर का गाउन पहना था. अली गोनी और जैस्मीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस रिंग सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. अली ने पोस्ट शेयर कर लिखा: मेरी आंखों में आंसू थे. मुझे पता था कि तुम इस आउटफिट के साथ इस खास दिन का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. आप दोनों एक-दूसरे के लिये बने हो. वही फैंस और फ्रेंड्स कमेंट कर कृष्णा को खूब बधाइयां दे रहे है.
वही जानकारी के अनुसार, सगाई के बाद कृष्णा अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगी। कपल साल 2021 में दिसंबर में अपने एक म्यूचल फ्रेंड के जरिए मिले थे। कृष्णा ने बताया था कि वह पहली बार चिराग से मिली तो उनके मर्चेंट नेवी लुक से आकर्षित हो गए थी। चिराग मर्चेंट नेवी में हैं और वे प्राइवेट पर्सन हैं इसलिए लाइम लाइट में नहीं आते.
कृष्णा मुखर्जी को ये है मोहब्बतें, नागिन, ये है आशिकी, पल पल बढ़े है मोहब्बतें जैसे कई शो में देखा गया है. वही उन्हें फ़िलहाल शुभ शगुन शो में देखा जा रहा है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…