टीवी के पॉप्युलर स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जानकी और नकुल के घर 3 फरवरी को बेटे का जन्म हुआ था. दोनों अपने पेरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे है. इसी बीच नकुल की वाइफ ने बेटे सूफी के जन्म को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
नकुल मेहता की वाइफ और सिंगर जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर बेटे सूफी के जन्म के समय को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जानकी ने बेटे को सिजेरियन जन्म दिया था जिसके बारे में उन्होंने नोट पोस्ट किया. नोट पोस्ट के साथ जानकी ने बेटे के जन्म के दौरान कुछ तस्वीरें भी शेयर की. जानकी ने पोस्ट शेयर कर लिखा: , “मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि अगर मेरी सामान्य डिलीवरी होती तो कैसा होता। हां, मुझे जन्म देने से पहले घंटों तक प्रसव पीड़ा से गुजरना पड़ता था और जल्दी ठीक भी हो जाती थी, जैसा कि मुझे मेरे कई दोस्त और परिवार के सदस्य ने बताया था।”, लेकिन क्या यह कोई और अधिक खुशी देने वाला होगा? कई माताओं की तरह, मैंने अपने बेटे सूफी को 3 फरवरी, 2021 को सिजेरियन के माध्यम से जन्म दिया। मुझे प्रसव पीड़ा और एक सामान्य प्रसव के संकुचन का अनुभव नहीं हुआ हो, लेकिन मेरे साथी ने मेरे हाथ पकड़ कर मेरे पेट को काटे जाने के बारे में देखा हो और उसमें से एक नया जीवन निकाला जा रहा हो। कि मुझे उसकी आँखों के माध्यम से पहले हाथ का अनुभव हुआ। हमारे लिए यह अनुभव इतना सुंदर और आनंदमय था.
जानकी ने आगे लिखा: मैं इतनी भाग्यशाली थी कि मेरी डॉ. द्रुपती डधिया से लेकर मेरे एनेस्थेटिस्ट और सूर्या अस्पताल की सभी नर्सों तक का देखभाल के लिए सभी का हाथ था। लेकिन कुछ भी नहीं, सिर्फ नकुल के साथ सूफी के जन्म का अनुभव करने में सक्षम होना, वास्तव में यह एक कपल के रूप में एक साथ हमारी जर्नी को पूरा करने वाला मूमेंट है और हमारे जीवन के सबसे शानदार 15 मिनट भी हैं.
मुझे पता है कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण ओटी में अपनी पत्नियों के साथ पार्टनर की अनुमति नहीं दी जा सकती है लेकिन सूर्या अस्पताल और डॉ अवस्थी ने हमें उस अवसर की अनुमति दी है। सूफी के बाहर होने के तुरंत बाद और जब हम पल में इतना घुल गए कि हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों हमारे माता पिता के साथ इस खुश खबरी को शेयर करना भूल गए.
हम यह तय नहीं कर सकते कि बेबी से मिलने के लिए पहले किसे बुलाया जाए, फिर नकुल मेरे पास नानी और दादी दोनों के लिए एक साथ वीडियो कॉल करने का विचार लेकर आए थे। मुझे खुशी है कि हमारे पास पोस्टर के लिए यह स्क्रीनशॉट है कि जब वह बड़ा हो जाए तो हम सूफी को दिखाए। इसके साथ ही जानकी ने लिखा सभी मम्मी और डैडी के लिए कि आपने मेरे इस नोट को पढ़ा, मुझे आपकी बर्थ स्टोरी सुनना अच्छा लगेगा।
वही जानकी अक्सर सूफी के लिए गाना गाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती नज़र आती है. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया. फैंस सूफी का चेहरा देखने के लिए काफी बेसब्र है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…