Entertainment News

नकुल मेहता की वाइफ जानकी ने सुनाई बेटे के जन्म की इमोशनल स्टोरी, पोस्ट शेयर किया

टीवी के पॉप्युलर स्टार नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के 8 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जानकी और नकुल के घर 3 फरवरी को बेटे का जन्म हुआ था. दोनों अपने पेरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे है. इसी बीच नकुल की वाइफ ने बेटे सूफी के जन्म को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Nakuul Mehta’s wife Jankee remembering the time of son’s birth, shared an emotional post

नकुल मेहता की वाइफ और सिंगर जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर बेटे सूफी के जन्म के समय को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जानकी ने बेटे को सिजेरियन जन्म दिया था जिसके बारे में उन्होंने नोट पोस्ट किया. नोट पोस्ट के साथ जानकी ने बेटे के जन्म के दौरान कुछ तस्वीरें भी शेयर की. जानकी ने पोस्ट शेयर कर लिखा: , “मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि अगर मेरी सामान्य डिलीवरी होती तो कैसा होता। हां, मुझे जन्म देने से पहले घंटों तक प्रसव पीड़ा से गुजरना पड़ता था और जल्दी ठीक भी हो जाती थी, जैसा कि मुझे मेरे कई दोस्त और परिवार के सदस्य ने बताया था।”, लेकिन क्या यह कोई और अधिक खुशी देने वाला होगा? कई माताओं की तरह, मैंने अपने बेटे सूफी को 3 फरवरी, 2021 को सिजेरियन के माध्यम से जन्म दिया। मुझे प्रसव पीड़ा और एक सामान्य प्रसव के संकुचन का अनुभव नहीं हुआ हो, लेकिन मेरे साथी ने मेरे हाथ पकड़ कर मेरे पेट को काटे जाने के बारे में देखा हो और उसमें से एक नया जीवन निकाला जा रहा हो। कि मुझे उसकी आँखों के माध्यम से पहले हाथ का अनुभव हुआ। हमारे लिए यह अनुभव इतना सुंदर और आनंदमय था.

Nakuul Mehta’s wife Jankee Parekh shared her cesarean birth story

जानकी ने आगे लिखा: मैं इतनी भाग्यशाली थी कि मेरी डॉ. द्रुपती डधिया से लेकर मेरे एनेस्थेटिस्ट और सूर्या अस्पताल की सभी नर्सों तक का देखभाल के लिए सभी का हाथ था। लेकिन कुछ भी नहीं, सिर्फ नकुल के साथ सूफी के जन्म का अनुभव करने में सक्षम होना, वास्तव में यह एक कपल के रूप में एक साथ हमारी जर्नी को पूरा करने वाला मूमेंट है और हमारे जीवन के सबसे शानदार 15 मिनट भी हैं.

मुझे पता है कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण ओटी में अपनी पत्नियों के साथ पार्टनर की अनुमति नहीं दी जा सकती है लेकिन सूर्या अस्पताल और डॉ अवस्थी ने हमें उस अवसर की अनुमति दी है। सूफी के बाहर होने के तुरंत बाद और जब हम पल में इतना घुल गए कि हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों हमारे माता पिता के साथ इस खुश खबरी को शेयर करना भूल गए.

Jankee Parekh shared her cesarean birth story

हम यह तय नहीं कर सकते कि बेबी से मिलने के लिए पहले किसे बुलाया जाए, फिर नकुल मेरे पास नानी और दादी दोनों के लिए एक साथ वीडियो कॉल करने का विचार लेकर आए थे। मुझे खुशी है कि हमारे पास पोस्टर के लिए यह स्क्रीनशॉट है कि जब वह बड़ा हो जाए तो हम सूफी को दिखाए। इसके साथ ही जानकी ने लिखा सभी मम्मी और डैडी के लिए कि आपने मेरे इस नोट को पढ़ा, मुझे आपकी बर्थ स्टोरी सुनना अच्छा लगेगा।

वही जानकी अक्सर सूफी के लिए गाना गाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती नज़र आती है. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया. फैंस सूफी का चेहरा देखने के लिए काफी बेसब्र है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago