कोविड-19 के बाद साल 2022 में दो साल बाद ‘मेट गाला’ का कार्यक्रम आयोजित हुआ. 2 मई को आयोजित हुए इस कार्यक्रम की साल थीम ‘इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ़ फैशन’ रखी गयी थी. मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है, जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है। मेट गाला में कई एक्ट्रेस रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखरते है लेकिन कई बार मेट गाला में बिजनेसवुमन भी अपना जलवा बिखेर चुकी है. तो आइये आज जानते है मेट गाला में हिस्सा लेने वाली भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनेसवुमन कौन सी है.
सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला भी मेट गाला में जलवा दिखा चुकी है. नताशा को साल 2018 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहली बार देखा गया था. इसके बाद वो साल 2019 में भी मेट गाला का हिस्सा बनी थी वही साल 2022 में भी नताशा पूनावाला ने मेट गाला में धूम मचाया. मेट गाला 2022 के अपने लुक के लिए नताशा ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी को चुना। नताशा ने ये सब्यसाची की गोल्ड हैंडक्राफ्ट प्रिंटेड tulle साड़ी पहनी थी, जिसमे वो किसी दिवा से कम नहीं लग रही थी. फैंस नताशा के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दे कि नताशा सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही वो विल्लू पूनावाला फाउंडेशन की अध्यक्षता करती हैं. नताशा समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छ सेवाएं देने में उनकी मदद करती है.
मशहूर अरबपति व्यवसायी मेघा कृष्णा रेड्डी की पत्नी सुधा रेड्डी ने साल 2021 में आयोजित मेट गाला ईवेंट में हिस्सा लिया। सुधा एक फिलैंथरोपिस्ट हैं, जिसका मतलब होता है व्यक्ति जो दान करके जरूरतमंदों की मदद करता है. सुधा मेघा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और ट्रूजेट एयरलाइन का कामकाज भी संभालती हैं. सुधा रेड्डी भारत की एकमात्र महिला है जिसे ग्लोबल गिफ्ट एंपावरमेंट ऑफ विमेन अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है.
भारत के मशहूर अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी इस मशहूर फैशन शो में शिरकत कर चुकी है. ईशा पहली बार साल 2017 में मेट गाला में शामिल हुई थी. इसके बाद वह साल 2019 में भी इस इवेंट में जलवा बिखेर चुकी है. साल 2019 में ईशा ने लैवेंडर कलर के गाउन में बी-टाउन हसीनाओं को भी खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ दिया था. आपको बता दे कि ईशा अंबानी जब 16 साल की थीं तभी उनका नाम फोर्ब्स की टॉप 10 करोड़पति उत्तराधिकारी की लिस्ट में दूसरे स्पॉट पर शामिल किया गया था। इसी उम्र में वह रिलायंस इंडस्ट्रीज में 80 मिलियन डॉलर के शेयर्स की मालकिन बन गई थीं. साल 2016 में ईशा ने लैक्मे फैशन वीक में ऑनलाइन फैशन रिटेल ब्रांड AJIO को लॉन्च किया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…