नताशा पूनावाला से ईशा अंबानी तक ये भारतीय बिजनेसवुमन बन चुकी मेट गाला का हिस्सा

Met Gala

कोविड-19 के बाद साल 2022 में दो साल बाद ‘मेट गाला’ का कार्यक्रम आयोजित हुआ. 2 मई को आयोजित हुए इस कार्यक्रम की साल थीम ‘इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ़ फैशन’ रखी गयी थी. मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है, जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है। मेट गाला में कई एक्ट्रेस रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखरते है लेकिन कई बार मेट गाला में बिजनेसवुमन भी अपना जलवा बिखेर चुकी है. तो आइये आज जानते है मेट गाला में हिस्सा लेने वाली भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनेसवुमन कौन सी है.

नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla)

Natasha Poonawalla
Natasha Poonawalla has become a part of the Met Gala

सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला भी मेट गाला में जलवा दिखा चुकी है. नताशा को साल 2018 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहली बार देखा गया था. इसके बाद वो साल 2019 में भी मेट गाला का हिस्सा बनी थी वही साल 2022 में भी नताशा पूनावाला ने मेट गाला में धूम मचाया. मेट गाला 2022 के अपने लुक के लिए नताशा ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी को चुना। नताशा ने ये सब्यसाची की गोल्ड हैंडक्राफ्ट प्रिंटेड tulle साड़ी पहनी थी, जिसमे वो किसी दिवा से कम नहीं लग रही थी. फैंस नताशा के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दे कि नताशा सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही वो विल्लू पूनावाला फाउंडेशन की अध्यक्षता करती हैं. नताशा समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छ सेवाएं देने में उनकी मदद करती है.

सुधा रेड्डी (Sudha Reddy)

Sudha Reddy
Sudha Reddy has become a part of the Met Gala

मशहूर अरबपति व्यवसायी मेघा कृष्णा रेड्डी की पत्नी सुधा रेड्डी ने साल 2021 में आयोजित मेट गाला ईवेंट में हिस्सा लिया। सुधा एक फिलैंथरोपिस्ट हैं, जिसका मतलब होता है व्यक्ति जो दान करके जरूरतमंदों की मदद करता है. सुधा मेघा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और ट्रूजेट एयरलाइन का कामकाज भी संभालती हैं. सुधा रेड्डी भारत की एकमात्र महिला है जिसे ग्लोबल गिफ्ट एंपावरमेंट ऑफ विमेन अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है.

ईशा अंबानी (Isha Ambani)

Isha Ambani
Isha Ambani has become a part of the Met Gala

भारत के मशहूर अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी इस मशहूर फैशन शो में शिरकत कर चुकी है. ईशा पहली बार साल 2017 में मेट गाला में शामिल हुई थी. इसके बाद वह साल 2019 में भी इस इवेंट में जलवा बिखेर चुकी है. साल 2019 में ईशा ने लैवेंडर कलर के गाउन में बी-टाउन हसीनाओं को भी खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ दिया था. आपको बता दे कि ईशा अंबानी जब 16 साल की थीं तभी उनका नाम फोर्ब्स की टॉप 10 करोड़पति उत्तराधिकारी की लिस्ट में दूसरे स्पॉट पर शामिल किया गया था। इसी उम्र में वह रिलायंस इंडस्ट्रीज में 80 मिलियन डॉलर के शेयर्स की मालकिन बन गई थीं. साल 2016 में ईशा ने लैक्मे फैशन वीक में ऑनलाइन फैशन रिटेल ब्रांड AJIO को लॉन्च किया था.

Related posts