साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने लम्बे समय तक डेट करने के बाद 9 जून 2022 को निर्माता विग्नेश शिवन संग चेन्नई के महाबलिपुरम के एक रिसॉर्ट में धूम-धाम से शादी रचाई। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. लेकिन अब शादी के बाद कपल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वो लगातार ट्रोल हो रहे है. दरअसल शादी के कपल आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर पहुंचा था. जहां नयनतारा चप्पल पहने हुए माडा की सड़कों पर घूमती नजर आईं थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. नयनतारा से पहले भी कई सेलेब्स पूजा स्थान पर चप्पल पहनने को लेकर ट्रोलर्स का शिकार हो चुके है तो आइये जानते है.
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)
टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने पिछले साल पूरी तैयारी के साथ छठ पूजा की थी. पूजा के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर पनि कुछ तसरे शेयर की जिसके बाद कपल लगातार ट्रोल होने लगे. दरअसल शेयर की तस्वीरों में से एक में गुरमीत पूजा में चप्पल पहने नज़र आये.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
सिंगर राहुल वैद्य ने पीछे साल पत्नी दिशा के साथ धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई थी. वही गणेश चतुर्थी मनाने के बाद गणेश विसर्जन के दौरान राहुल वैद्य ट्रोलर के निशाने पर आ गए थे. दरअसल गणेश विसर्जन के दौरान राहुल बाप्पा की मरतीपकड़े चप्पल पहने नज़र आये जसिके बाद ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू किया.
एकता कपूर (Ekta Kapoor)
टेलीविज़न क्वीन के नाम से मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. एकता कपूर का सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था. जिसमे एकता मंदिर के बाहर गरीबों को केले बांटते नज़र आयी थी लेकिन केले बांटने के चलते एकता को काफी ट्रोल होना पड़ा. दरअसल सामने आये वीडियो में देखा गया की एकता गरीबों से दूर से केले बांट रही थी, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी थी.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी ट्रोलर्स का निशाना बन चुकी है. साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद अमीषा पटेल एक बार मंदिर पहुंची थी और उनकी मंदिर से कुछ तस्वीरें सामने आयी थी जिस वजह से वो काफी ट्रोल हुई थी. दरअसल अमीषा मंदिर के बाहर से जूते और शाॅट्र्स पहने माथा टेकती नज़र आयी वो ट्रोलर्स ने उन्हें अपना निशाना बना लिया.