जून महीने का तीसरा रविवार पिता को समर्पित है. हर वर्ष भारत समेत कई देशों में इस दिन पितृ दिवस मनाया जाता है और पिता के प्रति अपने सम्मान दिखाया जाता है. वही बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ऐसे है जो हाल ही में पिता बने है और अपने बच्चे के साथ पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है. तो आइए जानते है कौन से ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स है जो पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस शादी के तीन साल बाद सरोगेसी के जरिए साल 2022 में जनवरी के महीने में अपने पहले बच्चे के माता पिता बने. ऐसे में निक पहली बार अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग फादर्स डे मनाने वाले है.
साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू भी इसी साल पहली बार पिता बने है. काजल ने 19 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, काजल और गौतम के घर बेटे नील किचलू ने जन्म लिया है. तो इस साल गौतम पहली बार फादर्स डे मनाएंगे.
एक्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन भी इसी साल पहली बार पिता बने. राजीव की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा सेन ने साल 2021 नवम्बर के महीने में बेटी को जन्म दिया था. ऐसे में राजीव के लिए इस साल बेटी जियाना सेन संग पहला फादर्स डे खास होने वाला है.
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से पॉपुलर अपारशक्ति खुराना भी पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है. अपारशक्ति शादी के 7 सालों बाद पिछले साल 27 अगस्त को अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी आरजोई खुराना के पिता बने ऐसे में अपारशक्ति पहली बार फादर्स डे मनाएंगे.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ पिछले साल जुड़वा बच्चों पिता बने थे. प्रीति ने सोशल मीडिया के ज़रिये ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की था. सरोगेसी से प्रीति और जीन ने अपने घर एक बेटे और एक बेटी का स्वागत किया ऐसे में जीन पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है.
बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस हेजल कीच और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर भी इस साल किलकारियां गूंजी हैं. युवराज सिंह इसी साल जनवरी के महीने में अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटे ओरियन कीच सिंह के पिता बने है. ऐसे में युवराज पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है.
हंगामा 2 की मशहूर एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष के पति नितिन राजू भी हाल ही में पिता बने है. एक्ट्रेस ने जून 2022 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है। प्रणिता ने मई 2021 में बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी रचाई थी। ऐसे में नितिन राजू का ये पहला फादर्स डे है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…