स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो ने बाकि शो को पीछे छोड़ दिया है लम्बे समय से TRP में अपनी पहले नंबर पर जगह बनाई. इस शो की लीड किरदार अनुपमा को मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली निभा रही हैं. इस शो रुपाली गांगुली का काफी स्ट्रांग किरदार दिखाया गया है जिसे दर्शक बेहद पसंद करते है. वही हाल ही में शो में अनुपमा और अनुज की शादी हुई है और इन दिनों शो में अनुपमा की शादी शुदा ज़िंदगी दिखाई जा रही है. अब इस शो में जल्द ही एक ट्विस्ट आने वाला है.
टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के एपिसोड में यह देखा जा रहा है कि अनुपमा और अनुज हनीमून के लिए मुंबई गए है. वही अब शो में ट्विस्ट आने वाला है और एक चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री होने वाली है. खबरों के अनुसार शो में निमा डेंजोंगपा की चाइल्ड आर्टिस्ट्स अस्मी देव की जल्द ही एंट्री होने वाली है।
खबरों की माने तो इस चाइल्ड आर्टिस्ट को शो में अनुपमा और अनुज एक अनाथ आश्रम से गोद लेने वाले है. वही बताया जा रहा है कि इस बच्ची का अनुज के अतीत से संबंध भी शो में देखने को मिल सकता है. हालाँकि इससे जुड़ी और ज्यादा जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आयी है.
आपको बता दे कि चाइल्ड आर्टिस्ट अस्मी ने इंडस्ट्री में कमर्शियल एडवरटाइजिंग आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था। वही ड्रामा निमा डेंजोंगपा में, अस्मी ने निमा और सुरेश की बेटी सिया माने की भूमिका निभाई थी. इससे पहले वो दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाले पारिवारिक ड्रामा मन सुंदर से अपना टीवी डेब्यू कर चुकी है.
आने वाले दिनों में अनुपमा शो में कई रोचक ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. फ़िलहाल शो में अनुमप और अनुज का हनीमून दिखाया जा रहा है. वही दूसरी ओर काव्य और वनराज के बीच रिश्ता खत्म होने वाला है हाल ही में काव्य ने वनराज से तलाक की मांग की है. इसके साथ ही शो में जल्दी ही नए ट्विस्ट के साथ पाखी के बॉयफ्रेंड की एंट्री भी हो सकती है और समर की ज़िंदगी में भी नए प्यार का आगाज़ होने वाला है. वही इन सब के सिवा अनुपमा के ससुराल वाले भी शो में जल्द ही एंट्री ले सकते है. ऐसे में फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…