Entertainment News

न्यसा देवगन से सारा अली खान तक इन स्टार किड्स ने किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

बॉलीवुड सितारे तो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन स्टार किड्स भी इस मामले में पीछे नहीं है. बॉलीवुड स्टार किड्स की फैन फॉलोइंग किसी सेलेब से कम नहीं है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी नायसा देवगन को स्पॉट किया गया था. नायसा अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती है. काफी समय बाद उन्हें स्पॉट किया गया जिसके बाद नायसा का ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में छाया हुआ है. नायसा से पहले भी कई ऐसे स्टार किड्स है जो अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने रहते है तो आइये जानते है.

न्यसा देवगन (Nysa Devgan)

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यसा देवगन को हाल ही में मुंबई में स्पोर्ट किया गया था इस दौरान न्यसा की रंग बदला नज़र आया. नायसा पहले से काफी गोरी नज़र आ रही थी. नायसा का अचानक हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस काफी हैरान है.

खुशी कपूर (Khushi Kpaorr)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन ख़ुशी कुछ सालों पहले बेहद अलग दिखती थी. ख़ुशी पहले से पतली होगयी है साथ ही उनका रंग भी निखर गया है.

सुहाना खान (Suhana Khan)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. सुहाना खान की खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सुहाना पहले काफी सांवली थी हालांकि अब उनका रंग काफी बदल गया है और अब खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को मत देती है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था, लेकिन आलिया भट्ट काफी फैटी थी. अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के लिए आलिया भट्ट ने 3 हफ्तों में 16 किलों वजन कम किया था. इस फिल्म से पहले आलिया का वजन 68 किलो था और आज के टाइम में आलिया हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक है.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बेहद मोटी थी. अपनी पहली फिल्म के लिए सोनाक्षी ने 30 किलो वजन कम किया था सोनाक्षी पहले 90 किलो की थी. वजन कम करने के बाद सोनाक्षी ने अभी तक अपनी फिट बॉडी को और भी बेहतर तरह से मेंटेन कर रखा है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

इस लिस्ट में सारा अली खान भी शामिल है आज जिस सारा को हम फिल्मों में देखते है वो पहले ऐसी बिल्कुल भी नहीं थी. सारा अली खान ने भी अपना वजन कम किया था. PCOS के कारण सारा का वजन बढ़ा था लेकिन उसको घटने में सारा पूरी तरह से कामयाब हुई और आज की तारीख में सारा की हॉट और फिट बॉडी है. सारा ने बॉलीवुड में आने के लिए 35 किलो वजन कम किया था.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

बॉलीवुड के फिट एक्टर अर्जुन कपूर एक समय में 140 किलो के हुआ करते थे. अर्जुन कपूर खाने के बेहद शौकीन थे यहां तक की अर्जुन एक बार में 6 बर्गर खा जाते थे. लेकिन बॉलीवुड में  अर्जुन ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया और अपनी ईटिंग हैबिट्स को बदला और साथ ही स्ट्रीक्ट वर्कआउट फॉलो कर अपना 50 किलो वजन कम किया।

सोनम कपूर (Sonam kapoor)

बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस सोनम कपूर एक समय में 86 किलो की सांवली लड़की हुआ करती थीं. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले सोनम ने अपने लुक्स और वजन का ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को हैरान कर दिया था. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago