शादी हर किसी के जीवन में बहुत महत्व रखती है आम लड़की हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस हर लड़की अपनी शादी में बेहद खूसबूरत और खास दिखना चाहती है. बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शादियों में कपड़े और वेन्यू में कई लाखों करोड़ो रुपए लगा देते है. वही कई एक्ट्रेस ऐसी है जो अपने वेडिंग ऑउटफिट को बेहद खास बनवाती है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस का वेडिंग ऑउटफिट बेहद खास और हट कर था.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार और पत्रलेखा हाल ही में शादी एक बंधन में बंधे है दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वही अब राजकुमार राव की दुल्हनिया पत्रलेखा का ब्राइडल आउटफिट चर्चा में बना हुआ है. दरअसल पत्रलेखा ने अपनी वेडिंग चुनरी पर बंगाली भाषा में राजकुमार के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा था: ये मैसेज था ‘अमर पोरन भौरा भालोबासा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम’. इसका हिंदी में मतलब है ‘प्यार से भरे इस दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.’ पत्रलेखा की ये स्पेशल चुनरी खूब सुर्खियां बटोर रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ साल 2018 में सात फेरे लिए थे. इस कपल की शादी की तस्वीरें सॉइल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. दीपिका के लिए उनका खास वेडिंग आउटफिट्स डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था. दीपिका रणवीर की शादी दो रिवाज से हुई थी सिंधी और कोंकणी। सिंधी रस्मों से हुई शादी के दौरान दीपिका ने लाल चुनरी पहनी थी वो बेहद स्पेशल थी. दरअसल दीपिका की इस चुनरी के बॉर्डर पर ”सदा सौभाग्यवती भव:” लिखा गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी. प्रियंका और निक ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में प्रियंका ने खास गाउन पहना था जिसका वेल 75 फूट लंबा था. प्रियंका का ये ऑउटफिट बेहद खास था क्योंकि इसमें 9 अलग-अलग मैसेज लिखे गए थे, जो एक्ट्रेस के जीवन के खास लोगों और मोमेंट्स को दर्शा रहे थे. प्रियंका के व्हाइट वेडिंग गाउन पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स का नाम, निक और उनकी वेडिंग डेट, निक का फुल नेम निकोलस जेरी जोनस लिखा हुआ था. इसके अलावा उनके गाउन पर “Hope,” “Compassion,” “Family,” “Love” और हिंदू मंत्र ओम नमः शिवाय लिखा था. प्रियंका ने अपनी ड्रेस पर कुछ खास टर्म भी लिखवाई थीं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…