एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पुरी को पुलिस ने 4 जून की देर रात को गिरफ्तार किया था. पर्ल वी पुरी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. वही पर्ल को वसई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब खबर है कि पर्ल को जमानत मिल चुकी है.
रेप मामले में पर्ल को गिरफ्तार करने के बाद 5 जून को वसई कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। इसके बाद पर्ल वी पुरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसी दिन पर्ल ने कोर्ट में दोबारा जमानत की याचिका दायर की, जिसे 11 जून को हुई सुनवाई में खारिज कर दिया। लेकिन आज यानी 15 जून को हुई सुनवाई में पर्ल वी पुरी को राहत मिली। ऐक्टर को जमानत दे दी गई है. पर्ल के जमानत की जानकारी उनके वकील जितेश अग्रवाल ने दी है.
पर्ल टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. पर्ल पर रेप जैसा गंभीर आरोप लगने के बाद उनके फैंस और करीबी शॉक्ड हो गए थे. वही इस मामले में बहुत से टीवी सेलेब्स पर्ल के सपोर्ट में सामने आए थे.
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले पर्ल वी पुरी के खिलाफ एक नाबालिग लड़की और उसके परिजनों ने रेप का गंभीर आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने बताया कि टीवी सीरियल्स में करियर बनाने के लिए पर्ल ने उससे सेक्शुअल फेवर्स मांगे। हालांकि इस केस में रेप पीड़िता की मां ने पर्ल वी पुरी को पूरी तरह से निर्दोष बताया और दावा किया कि यह ऐक्टर को फंसाने के लिए उसके पति की साजिश है.
वहीं पीड़िता के पिता ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें पीड़िता की ओर से वकील ने कहा कि बच्ची ने खुद तस्वीर देखकर ऐक्टर की पहचान की है और वह झूठ नहीं बोल रही है
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…