टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के घर में कुछ महीने पहले नन्हा मेहमान आया था, पूजा ने 3 महीने पहले बेटे को जन्म दिया था. वही जब भी किसी सेलिब्रिटी का बेबी आता है तो फैंस उसको देखने के लिए काफी एक्साइटिड रहते है. पूजा और कुणाल ने अपने बेटे के होने के कुछ महीनो तक उसका चेहरा फैंस से छुपा कर रखा था. लेकिन फैंस का अब यह इंतज़ार ख़त्म हो गया है.
पूजा और कुणाल ने लम्बे समय से अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था, लेकिन हाल ही में इस कपल ने अपने बेटे के 3 महीने पुरे होने के बाद फैंस को पहली झलक दिखाई। दोनों ने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर फैंस के साथ शेयर की.
कुणाल वर्मा ने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने बेटे को गोद में ले रखा है तस्वीरें शेयर कर कुणाल ने कैप्शन लिखा: मैं और मेरा बेटा। फैंस और फ्रेंड्स इस फोटो को काफी पसंद कर रहे है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
वही पूजा ने भी बेटे के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा मिट माइन कृषिव। पूजा के पिक काफी वायरल हो रही और फैंस इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, इसके साथ ही पूजा ने बेटे की एक और पिक शेयर की है जिसमे कृषिव अकेले लेटे है और कैप्शन में लिखा है: हेलो सभी को कृषिव की तरफ से. कृषिव बेहद की क्यूट लग रहे है.
बतादे कि पूजा ने लॉक डाउन में अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. वही पूजा और कुणाल ने एक दूसरे को काफी लम्बे समय तक डेट करने के बाद लॉक डाउन के दौरान अप्रैल में शादी की थी
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…