दर्शकों के बीच टीवी सेलेब्स की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं होता है. टीवी सेलेब्स अपने अभिनय से से दर्शकों को प्रभावित और उनका मनोरंजन करते हैं। कई टीवी सेलेब्स ऐसे है जिनमें अभिनय के सिवा कई छुपे हुए टैलेंट्स हैं. तो आइए आज जानते है टीवी सेलेब्स के कुछ छुपे हुए टैलेंट।
टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ के किरदार में नज़र आ रहीं एक्ट्रेस प्रणाली राठौर हैं. एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ प्रणाली एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. शो में भी प्रणाली एक गायिका के किरदार में नज़र आई है। प्रणाली ने ‘रविवार विद स्टार परिवार शो‘ में अपनी सुरीली आवाज से सबको चौंका दिया था।
टीवी के पॉपुलर शो ‘ये हैं मोहब्बतें‘ में इशिता का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी एक ट्रेन्ड राइफल शूटर हैं. दिव्यांका भोपाल राइफल शूटिंग एसोसिएशन की मेंबर भी हैं. इसके सिवा वो दिल्ली से पर्वतारोहण का कोर्स भी कर चुकी है.
टीवी के जाने माने अभिनेता राकेश बापट अभिनेता होने के अलावा एक पेंटर और मूर्तिकार भी हैं. राकेश हर साल गणेश चतुर्थी के दौरान खुद भगवान गणेश की मूर्ति बनाते है और कई लोगों की मूर्ति बनाने में मदद करते हैं।
कॉमेडी क्वीन से मशहूर दर्शकों को लोटपोट करने वाली भारती सिंह ने बतौर कॉमेडियन अपनी खासा पहचान बनाई हैं। एक कॉमेडियन होने के अलावा भारती नेशनल लेवल की शूटर रह चुकी हैं। भारती राइफल शूटिंग में पंजाब को रिप्रेजेंट कर चुकी है।
टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर शक्ति अरोड़ा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। शक्ति एक्टर होने के सिवा एक टैरो कार्ड रीडर हैं और उनको खगोल विज्ञान में भी काफ़ी दिलचस्पी है.
टीवी की नागिन और बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी काफी टैलेंटेड है। तेजस्वी ने चार साल तक क्लासिकल सिंगिंग सीखी है और उन्हें सितार बजाना भी आता है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…