बॉलीवुड फिल्में हो या फिर हॉलीवुड वो विलन के बिना अधूरी लगती हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्मों में ऐक्शन, रोमांस और ड्रामा भरपूर दिखाया जाता है। वही कई फिल्में ऐसी है जिनमे रेप के सीन फिल्माए जाते है। बॉलीवुड के कई विलन ऐसे है जो रेप सीन को कई बार दे चुके है, वही रेप सीन देने की वजह से एक्टर्स की छवि काफी बुरी बन चुके है। तो आइए आज जानते है बॉलीवुड में किस विलन के साथ कई बार रेप के सीन फिल्माए है।
प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra)
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अभिनेता प्रेम चोपड़ा हैं। प्रेम चोपड़ा का फिल्मों में 60 साल का लंबा करियर रहा। इस दौरान उन्होंने लगभग 380 फिल्मों में काम किया है और इनमें से 250 फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने रेप सीन दिए हैं। उन्हें अक्सर फिल्मों में हिरोइन या हीरो की बहन का रेप करते देखा गया है। वो इस सीन के लिए एक्सपर्ट हो गए थे और इस तरह के सीन की डिमांड के लिए मेकर्स उन्हें ही अप्रोच करते थे। हालांकि इस तरह के सीन करने से उनकी छवि काफी खराब हो गई थी लडकियां उनसे डरने भी लगी थी।
रंजीत (Ranjeet)
इस लिस्ट में दूसरा नाम अभिनेता रंजीत का है। रंजीत ने लगभग 50 सालों तक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्हें 200 से ज्यादा फिल्मों में देखा गया हैं जिसमें से उन्होंने करीब 150 फिल्मों में रेप के सीन दिए हैं। फिल्मों में रंजीत के इस तरह के किरदार को देखने के बाद लोग उन्हें असल में गुंडा और बदमाश समझने लगे थे।
डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa)
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन डैनी का शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैनी ने अपने 50 साल से भी लंबे करियर में 190 से अधिक फिल्में की है। जिसमें से उन्हें तकरीबन 110 फिल्मों में रेप सीन करते देखा गया है।
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)
बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शक्ति कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्मों में 48 साल के अधिक के लंबे करियर में शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इनमें से करीब 80 फिल्मों में वे रेप सीन फिल्मा चुके हैं।
गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)
बॉलीवुड के विलन की लिस्ट में शामिल गुलशन ग्रोवर भी सबसे ज्यादा रेप सीन करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। गुलशन ने अपने 42 साल के लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमें से उन्होंने लगभग 22 फिल्मों में इस तरह का सीन दिया है।