वैसे तो माँ का दिन हर रोज़ होता है लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को विश्व ने मदर डे मनाया जाता है. कल यानी 8 मई को दुनिया भर में मदर डे मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस ऐसी है जो इस बार अपना पहला मदर डे सेलिब्रेट कर रही है. तो आइये जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस किस तरह से अपना फर्स्ट मदर डे मनाने वाली है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा शादी के चार साल बाद माँ बनी है. प्रियंका के घर सरोगेसी की ज़रिये 15 जनवरी को बेटी ने जन्म लिया है. कपल की बेटी का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’ रखा है. बेटी के जन्म के बाद से प्रियंका मदरहुड को इंजॉय कर रही है. वही इस साल पहली बार प्रियंका बेटी के साथ मदर्स डे मनाएंगी.
टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इसी साल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने है. वही देबीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में थी, देबीना के 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है. वही देबिना ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान बताया था कि कंसीव करने के लिए उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा था. वही कठिनाईयों के बाद माँ बनी देबिना के लिए इस साल का पहला मदर्स डे बेहद खास होने वाला है.
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोयनका का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस, डांसर और कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी भी इसी साल अपने पहले बच्चे की माँ बनी है. मोहिना ने 15 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में इस साल मोहिना पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली है.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में पिछले साल जुड़वा बच्चों की मां बनी थी. प्रीति ने सोशल मीडिया के ज़रिये ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की था. सरोगेसी से प्रीति एक बेटे और एक बेटी की माँ बनी है ऐसे में वो पहली बार मदर्स डे बनाने वाली है.
सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल भी इस साल माँ बनी है. आदित्य और श्वेता के घर एक प्यारी सी बेटी का 24 फरवरी 2022 आगमन हुआ है. ऐसे में इस साल श्वेता अग्रवाल भी पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी.
साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल ने नए साल के शुरुआत में बताया था कि वो माँ बनने वाली है. वही काजल ने 19 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, काजल और गौतम के घर बेटे ने जन्म लिया है. तो इस साल काजल भी पहली बार मदर्स डे मनाएंगी.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने पिछले साल भारती की पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वही इस साल कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मां बनी हैं और उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है। ऐसे में इस साल भारती का पहला मदर्स डे होने वाला है.
टेलीविजन शो कसौटी ज़िंदगी की में नज़र आयी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी इस साल माँ बनी है. पूजा बनर्जी मार्च 2022 में बेटी की मां बनी हैं तो इस साल पूजा पहली बार अपनी बेटी सना के साथ मदर्स डे मनाने वाली है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट भी इस साल पहली बार मदर्स डे बनाने वाली है. किश्वर मर्चेंट ने 27 अगस्त 2021 को अपने घर पहले बच्चे का स्वागत किया. पहले बच्चे के रूप में किश्वर ने बेटे को जन्म दिया है जिसके साथ वो पहली बार मदर्स डे बनाने वाली है.
टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारु आसोपा सेन भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2021 नवम्बर के महीने में चारु और राजीव सेन अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी के पेरेंट्स बने है. ऐसे में चारु के लिए इस साल पहला मदर्स खास होने वाला है.
टीवी के हैंडसम हंक शाहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर भी पहली बार मदर्स डे बनाने वाली है. पिछले साल सितम्बर के महीने में इस कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी का स्वागत किया है. ऐसे में रुचिका पहली बार मदर्स डे मनाएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा के लिए भी ये पहला मदर्स डे होने वाला है. दीया मिर्ज़ा साल फरवरी के महीने में वैभव रेखी से शादी की थी, शादी के बाद 14 को दीया ने अपने बच्चे बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया था. ऐसे में ये उनका पहला मदर्स डे होगा वही जल्द ही उनका बेटा 1 साल का होने वाला है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…