Priyanka Chopra to Shashi Kapoor, these celebs chose foreign life partner
बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सभी चीज़ो को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते है वही इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है हाल ही में कई सेलेब्स ने शादी रचाई है तो वही कई सेलेब्स शादी करने वाले है. अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म इंडस्ट्री या फिर फिल्म इंडस्ट्री के बाहर के लोगों से शादी रचते है लेकिन कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इंडिया से ही बाहर के लोगों से शादी रचाई है. प्रियंका चोपड़ा से प्रीटी ज़िंटा तक कई सेलेब्स ने विदेशी जीवन साथ को चुना तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में खुद से 10 साल छोटे विदेशी ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस से उदयपुर में शादी की थी. निक जोनस अमेरिकी सिंगर है. क्वांटिको सीरीज में काम करते हुए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में काफी लोकप्रिय हुईं और इसके बाद सिंगर निक जोनस उनकी जिंदगी में आये.
वेब सीरीज और अपनी बोल्ड अदाओ से फेमस एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी अपना विदेशी जीवन साथी चुना। वही आपको बता दे कि इंडस्ट्री में आने से पहले से ही राधिका शादी शुदा है. उन्होंने साल 2012 में यूके बेस्ड म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रिटी ज़िंटा वैसे तो काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है लेकिन आईपीएल के दौरान वो अक्सर सुर्खियां अपने नाम करती है. प्रिटी ने बॉलीवुड या इंडिया में से किसी को अपना जीवनसाथी चुनने की जगह उन्होंने गुपचुप तौर पर अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से साल 2016 में शादी की थी.
बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नज़र आयी एक्ट्रेस सेलिना जेटली पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। सेलिना ने साल 2011 में दुबई बेस्ट व्यवसायी पीटर हाग के साथ सगाई की घोषणा की थी और उसी साल शादी कर ली थी.
बिग बॉस में नज़र आ चुकी आशका गोराडिया ने भी विदेशी शख्स को अपने जीवन साथी के रूप में चुना। आशका गोराडिया ने साल 2017 में अहमदाबाद में अमेरिका के निवासी ब्रेंट गोबले से शादी रचाई थी. ब्रेंट और आशका अमेरिका में मिले थे लम्बे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की.
बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर की लिस्ट में शुमार मिलिंद सोमन ने कुछ समय पहले खुद से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कोंवर से शादी की थी. अंकिता से शादी करने से पहले मिलिंद ने एक विदेशी लड़की को अपना जीवनसाथी चुना था. अंकिता से पहले मिलिंद ने फ्रेंच अदाकारा और मॉडल Mylène Jampanoï से शादी की थी।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे शशि कपूर ने भी भारत से बाहर की लड़की को अपनी पत्नी बनाया था. साल 1956 में शशि कपूर ब्रिटिश थिएटर अदाकारा जेनिफर से मिले थे और उन्हें उनसे प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी.
बॉलीवुड के एक्टर कबीर बेदी ने चार शादी की है जिसमे से कबीर बेदी ने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर Susan Humphreys से की थी लेकिन यह शादी कुछ साल बाद टूट गई थी. जिसके बाद कबीर बेदी ने रेडियो जॉकी निक्की से शादी रचाई.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…