Entertainment News

Diwali 2022: प्रियंका चोपड़ा से सोनम कपूर तक ये सेलेब्स अपने बच्चे के साथ मनाएंगे पहली दिवाली

बॉलीवुड सेलेब्स हर साल बेहद धूमधाम से दिवाली मनाते है. वही इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. वही ये दिवाली कई सेलेब्स के लिए बेहद खास होने वाली है. कई बॉलीवुड सेलेब्स इस साल पहली बार माता पिता बने है ऐसे में वो अपने बच्चे के साथ पहली बार दिवाली का त्यौहार मनाएंगे. तो आइये आज हम जानते है कौन से सेलेब्स पहली बार अपने बच्चे के साथ साल 2022 में दिवाली मनाने वाले है.

नयनतारा (Nayanthara)

Nayanthara and Vignesh Shivan will celebrate first Diwali with their twin son

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा नयनतारा और विग्नेश शिवन ने हाल ही में बताया की वे जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने है. कपल शादी के चार महीने बाद सरोगेसी के ज़रिये पेरेंट्स बने है. ऐसे में कपल अपने जुड़वां बच्चों संग पहली दिवाली मनाएगा।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

Sonam Kapoor and Anand Ahuja will celebrate first Diwali with their son

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम कपूर इसी साल मां बनी हैं। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने इस साल अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे वायु का स्वागत किया है. ऐसी में कपल की अपने बेटे के साथ पहली दिवाली होगी।

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)

Dheeraj Dhoopar and Vinny Arora will celebrate first Diwali with their son

टीवी के पॉपुलर अभिनेता धीरज धूपर और टीवी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा इसी साल अगस्त के महीने में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने है. विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर शादी के 6 साल बाद इस साल पहली बार बेटे जैन के साथ बतौर माता पिता दिवाली मनाने वाले है.

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)

Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary will celebrate first Diwali with their daughter

टेलीविज़न के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इसी साल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने है. देबीना ने 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्‍म दिया है. देबिना ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान बताया था कि कंसीव करने के लिए उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा था. वही कठिनाइयों के बाद पेरेंट्स बने गुरमीत देबिना के लिए ये दिवाली बेहद खास होने वाली है. कपल पहली बार बेटी लियाना के साथ दिवाली मनाएंगे।

आदित्य नारायण (Aditya Narayan)

Aditya Narayan and Shweta Agarwal will celebrate first Diwali with their daughter

सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल भी इसी साल पेरेंट्स बने है. आदित्य और श्वेता के घर 24 फरवरी को बेटी त्विशा नारायण झा का आगमन हुआ है. ऐसे में इस साल कपल पहली बार अपनी बेटी के साथ दिवाली मनाने वाला है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra and Nick Jonas will celebrate first Diwali with their daughter

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन ​प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस शादी के चार साल बाद इस साल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने है. प्रियंका निक के घर सरोगेसी की जरिये 15 जनवरी को बेटी ने जन्म लिया है. ऐसे में कपल पहली बार बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने वाले है.

हेजल कीच (Hazel Keech)

Hazel Keech and Yuvraj Singh will celebrate first Diwali with their son

एक्ट्रेस हेजल कीच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. कपल भी इस साल अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे के पेरेंट्स बने है ऐसे में ये उनके बेटे की पहली दिवाली होगी।

निकितिन धीर (Nikitin Dheer)

Nikitin Dheer and Kratika Sengar will celebrate first Diwali with their daughter

बॉलीवुड अभिनेता निकितिन धीर की पत्नी टेलीविजन अभिनेत्री कृतिका सेंगर भी इस साल पेरेंट्स बने है. मई 2022 को कपल के घर बेटी देविका का आगमन हुआ है. ऐसे में कपल अपनी बेटी के साथ पहली बार दिवाली सेलिब्रेट करने वाले है.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu will celebrate first Diwali with their son

साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल ने भी इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. काजल ने अप्रैल के महीने में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे नील को जन्म दिया है. ऐसे में काजल और गौतम पहली बार अपने बेटे के साथ दिवाली का उत्सव मनाएंगे.

पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee)

Pooja Banerjee and Sandeep Sejwal will celebrate first Diwali with their daughter

टेलीविजन शो कसौटी ज़िंदगी की में नज़र आयी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी इस साल माँ बनी है. पूजा बनर्जी मार्च 2022 में बेटी सना की मां बनी हैं तो इस साल पूजा और उनके पति संदीप पहली बार अपनी बेटी के साथ दिवाली मनाने वाले है.

मोहिना कुमारी (Mohena Singh)

Mohena Singh and Suyesh Rawat will celebrate first Diwali with their son

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोयनका का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस, डांसर और कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी भी इसी साल अपने पहले बच्चे की माँ बनी है. मोहिना ने 15 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में इस साल मोहिना और उनके पति सुयश पहली बार बेटे के साथ दिवाली मनाएंगे.

भारती सिंह (Bharti Singh)

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa will celebrate first Diwali with their son

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी इस लिस्ट में शामिल है. कपल ने पिछले साल अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. वही इस साल कॉमेडी क्‍वीन भारती सिंह मां बनी हैं और उन्होंने बेटे लक्ष का स्वागत किया। ऐसे में इस साल कपल का बेटे के साथ पहला दिवाली सेलिब्रेशन है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

14 घंटे ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago