स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो ने बाकि शो को पीछे छोड़ दिया है लम्बे समय से TRP में अपनी पहले नंबर पर जगह बनाई. इस शो की लीड किरदार अनुपमा को मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली निभा रही हैं. इस शो रुपाली गांगुली का काफी स्ट्रांग किरदार दिखाया गया है जिसे दर्शक बेहद पसंद करते है. वही ये शो दर्शकों के बीच इतना प्रसिद्ध है कि शो के मेकर्स इसका प्रीक्वल ला रहे है, जो अनुपमा की लाइफ के चौंकाने वाले किस्से बयां करेगा। इस प्रीक्वल में अनुपमा की शादी के 10 बाद का सफर दिखाया जाएगा, प्रीक्वल को ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ नाम दिया गया है ये जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जायेगा. वही इस प्रीक्वल में अनुपमा शो के कई किरदार नहीं नज़र आएंगे. तो आइये आज जानते है अनुपमा के प्रीक्वल में किन सेलेब्स को जगह नहीं मिली.
पॉपुलर एक्ट्रेस सरिता जोशी भी अनुपमा के प्रीक्वल में एंट्री ले चुकी है. अनुपमा’ के प्रीक्वल में टीवी अदाकारा सरिता जोशी मोटी बा के किरदार में नज़र आने वाली है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की अनुपमा के प्रीक्वल में एंट्री हुई है. पूजा ने खुद इस बात का खुलासा किया है. शो में वह वनराज शाह की पूर्व गर्लफ्रेंड ऋतिका के रूप में दिखाई देने वाली है.
अनुपमा शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे एक्टर गौरव खन्ना इस प्रीक्वल में नज़र नहीं आएंगे. शो में अनुपमा और वनराज के तलाक के बाद अनुपमा की ज़िंदगी में आये अनुज अनुपमा की शुरुआती ज़िंदगी में शामिल नहीं थे इसलिए उन्हें प्रीक्वल में जगह नहीं मिली.
अनुपमा शो में वनराज का काव्य से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है. काव्य का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा है. वही वनराज और काव्य का अफेयर अनुपमा और वनराज की शादी के 25 सालों के सब के सामने आया था ऐसे में काव्य को भी इस प्रीक्वल में जगह नहीं मिली.
शो अनुपमा में अनुपमा और वनराज के छोटे बेटे समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत है. वही इस प्रीक्वल में समर के बचपन को दिखाया जा सकता है ऐसे में पारस कलनावत भी शो के प्रीक्वल से बाहर है.
शो अनुपमा में अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे तोषु का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष मल्होत्रा है. वही अनुपमा के प्रीक्वल में तोषु का बचपन दिखाया जा सकता है जिस वजह से आशीष मल्होत्रा इस प्रीक्वल का हिस्सा नहीं बनेंगे.
शो अनुपमा में अनुपमा की बहु और तोषु की वाइफ किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह है. अनुपमा के प्रीक्वल में तोषु का बचपन दिखाया जा सकता है जिस वजह से निधि शाह को भी इस प्रीक्वल में जगह नहीं मिली.
अनुपमा शो में अनुज की बहन मालविका का किरदार एक्ट्रेस अनेरी वाजनी निभा रही है. प्रीक्वल में अनुज की बहन का कोई काम नहीं है इस वजह से में अनेरी वाजनी का भी शो से पत्ता साफ़ हो गया है.
शो में अनुपमा और वनराज की बेटी पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने है. प्रीक्वल में समर और तोषु का बचपन दिखाया जाएगा ऐसे में पाखी के किरदार को नहीं दिखाया जाएगा जिस कारण मुस्कान बामने भी इस प्रीक्वल का हिस्सा नहीं है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…