इस समय कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने 11 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली है. दोनों की शादी की तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है और खूब धूम मचा रही है. वही अब उनकी रिसेप्शन पार्टी की वीडियो लगातार वायरल हो रही है और फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे है.
पुनीत और निधि के रिसेप्शन डांस का रोमांटिक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में दोनों शाहरुख खान के गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए नज़र आए. डांस की वीडियो में पुनीत निधि संग शाहरुख खान औऱ काजोल के गाने ‘कुछ कुछ होता है’ पर डांस करते दिखे. साथ ही डांस के दौरान पुनीत ने निधि को अपनी गोद में उठा लिया था. इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. साथ ही दोनों को बधाई भी दे रहे है. और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.
साथ ही एक वीडियो और है जिस में पुनीत निधी सिंह के साथ शाहरुख खान के जब तक जहां में सॉन्ग पर जबरदस्त रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं. पुनीत पाठक और निधी सिंह का यह वीडियो टीवी की जानी मानी पर्सनैलिटी मुक्ति मोहन ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है इस वीडियो को लोग खूब लिखे कर रहे है साथ ही इस वीडियो में इस कपल की केमिस्ट्री काबिल-ए-तारीफ है. साथ में यह कपल बेहद प्यारे लग रहे है. वही इस डांस की खास बात यह है कि इस डांस के जरिये पुनीत ने निधि संग अपनी पूरी लव स्टोरी शेयर की।
इससे पहले भी दोनों की शादी के फंक्शन के कई वीडियो वायरल हुए थे जिस में यह कपल साथ जमकर डांस करते हुए नज़र आये. वही मेहँदी सेरेमनी का भी एक वीडियो काफी वायरल था जिसमे निधि सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया संग डांस करते नजर आये. वही दोनों की शादी में में शक्ति मोहन, मुक्ति मोहन, धर्मेश, भारती सिंह अपने पति हर्ष संग और मौनी रॉय जैसे कई सितारे भी शामिल हुए थे. वही न्यूली वेड आदित्य नारायण भी अपनी वाइफ श्वेता संग शामिल हुए थे.
बता दें कि पुनीत पाठक लंबे वक्त से निधि को डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वही बात करे पुनीत पाठक की तो पुनीत ने ‘डांस इंडिया डांस सीजन 2’ में आने के बाद से कई सुर्खियां अपने नाम की. इस शो में वह सेकंड रनर-अप रहे. इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ डांस रियलिटी शो के कुछ सीजन जज किए. वही पुनीत ने ‘डांस प्लस’ के कुछ सीजन को जज किया, ‘डांस चैंपियन्स’ में भी नजर आए.और बॉलीवुड की फिल्मो में भी नजर आये.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…