Entertainment News

दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी की डेट कंफर्म, इस दिन लेंगे साथ फेरे

रियल्टी शो ‘बिग बॉस 14’ के पॉपुलर कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बने रहते है. दिशा और राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की डेट अपने फैन्स के साथ शेयर की है.

Singer Rahul Vaidya, Actor Disha Parmar Announce Wedding

राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. इस नोट में लिखा है कि: परिवार के आशीर्वाद के साथ हम आप सभी के साथ अपना स्पेशल मूमेंट शेयर करने वाले है. हम ये बताते हुए बेहद खुश है कि 16 जुलाई को हमारी शादी होने वाली है. नया सफर शुरू करने के लिए हमे आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. फ्रेंड्स और फैन्स कमेंट कर दोनों को शादी की खूब बधाइयाँ दे रहे है.

Rahul Vaidya and Disha Parmar set to tie the knot on July 16

खबर के मुताबिक राहुल और दिशा की शादी वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक होगी. इसके अलावा गुरबाणी सेरेमनी शब्द भी की जाएगी. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. राहुल वैद्य कहा कि मैं और दिशा दोनों चाहते हैं कि शादी में कुछ ही करीबी मेहमानों को ही बुलाया जाए.

वहीं, दिशा ने कहा, ‘मेरा विचार है कि शादी एक बहुत निजी मामला है। जिसमें दो लोगों और उनके परिवारों का मिलन होता है। मैंने हमेशा एक सादगीपूर्ण समारोह की कामना की है और मुझे खुशी है कि हम इसी तरह आगे बढ़ रहे हैं।’

Rahul Vaidya and Disha Parmar’s wedding

आपको बता दें राहुल और दिशा पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन बिग बॉस में राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर प्रपोज कर दिया और एक्ट्रेस भी मना नहीं कर पाईं। राहुल ने दिशा के जन्मदिन वाले दिन बड़े ही खास अंदाज़ में प्रपोज किया था.

बिग बॉस के बाद से ही राहुल काफी चर्चा में रहते हैं। राहुल बिग बॉस 14 के रनरअप रहे थे, लेकिन अपनी सादगी और नेचर से उन्होंने जनता का दिल जीत लिया था। जल्द ही राहुल कलर्स के ही एक और शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आने वाले हैं।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago