बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद राज को मंगलवार की दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ऐप पर दिखाने का आरोप है. वही पुलिस ने दावा किया कि कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है.
राज कुंद्रा के तार डर्टी रैकेट से जुड़े हैं. मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी को एक केस दर्ज किया था. जब एक लड़की ने मुंबई के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज की थी. केस दर्ज करने के बाद 5 महीने से ज्यादा जांच के बाद पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत पाए और अब उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया है.
राज के सिवा पॉर्न फिल्में बनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक उसके पास राज कुंद्रा से जुड़ी और भी कई जानकारियां हैं. इसमें पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, ऐप पर मौजूद फिल्मों और के कारोबार का पूरा काला चिट्ठा है.
वही आपको बतादें कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे और एक अन्य मॉडल सागरिका शोना भी राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पूनम पांडे ने राज पर आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी की तरफ से उन्हें कई बार धमकियां मिलीं. इतना ही नहीं उन्हें रेप, जान से मारने और एसिड फेंकने तक की धमकियां मिलती थीं.
इसके साथ ही राज कुंद्रा का नाम पहली बार इस रैकेट से तब जुड़ा, जब मॉडल सागरिका ने इस रैकेट को लेकर खुलकर बात बताई थी. सागरिका का आरोप था कि राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा उनसे न्यूड ऑडिशन की मांग की गई थी, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था.
वही अब राज की गिरफ्तारी के बाद यूट्यूबर पुनीत कौर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुनीत कौर ने राज पर आरोप लगाया है कि राज ने उनके डायरेक्टर को मैसेज किया था, ताकि वह बिजनेसमैन के मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स से जुड़ सकें. पुनीत ने बताया की पहले उन्हें लगा था कि यह कोई स्पैम मैसेज है.
वही कई सेलेब्स ऐसे है जो राज कुंद्रा के सपोर्ट में सामने आये है. जिसमे बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह शामिल है. मीका सिंह ने राज कुंद्रा के सपोर्ट में कहा कि मैं आगे क्या होगा उसका इंतजार कर रहा हूं, जो होगा अच्छा ही होगा। मीका ने बताया कि मुझे उस ऐप के बारे में इतनी जानकारी नहीं है लेकिन मैंने एक ऐप को देखा था जो सिंपल ऐप थी उसमे ज्यादा कुछ था नहीं, तो अच्छे की उम्मीद करें, राज बेहद ही अच्छे इंसान हैं। देखते हैं क्या सच है और क्या झूठ है ये तो वो खुद ही बता सकते हैं।’
वही गहना वशिष्ठ ने भी राज का सपोर्ट किया है और कहा कि जिन वीडियोज के कारण राज पर आरोप लगे हैं, वो पोर्न नहीं हैं बल्कि नॉर्मल इरॉटिका हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के वीडियोज हैं. वही गहना ने लोगों से गुजारिश की है कि बिना वीडियोज देखे कोई भी जज ना करें। गहना का कहना है कि उनमें से कोई ऐसे वीडियोज नहीं हैं जो पोर्न की कैटेगरी में नहीं आएंगे.
बिग बॉस सीजन 14 में नज़र आयी राखी सावंत ने भी राज का सपोर्ट किया और कहा कि: दोस्तों आपको ऐसा नहीं लगता है कि शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में कितना नाम कमाया है। ऐसे में उनको कोई बदनाम और उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है. मैं मान ही नहीं सकती कि राज कुंद्रा ने ऐसा कुछ किया है। वो एक बिजनेसमैंन है। उनको कोई ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। शिल्पा शेट्टी ने कितना मेहनत किया है इंडस्ट्री में। उनका एक बेटा है एक बेटी है…अरे शर्म करो। उनका एक हस्ता खेलता परिवार है।’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…